RBSE राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, तारीखों को लेकर यह…

0
RBSE राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, तारीखों को लेकर यह…
RBSE राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, तारीखों को लेकर यह है अपडेट

राजस्थान बोर्ड 2024 रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है.Image Credit source: Getty Images

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिए अभी छात्रों को कुछ दिन और इंतजार करना होगा. इस साल बोर्ड परीक्षा में लगभग 21 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें 10वीं के करीब 11 लाख और 12वीं के 9 छात्र थे. रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई के पहले सप्ताह में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.

देश के बाकी कई राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हाल ही में बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड और एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे अलग-अलग जारी करेगा.

कब से कब तक हुआ था परीक्षा का आयोजन?

राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित हुई थी. जबकि 12वीं के एग्जाम 29 फरवरी से लेकर 9 अप्रैल तक चली थी. बताया जा रहा है कि मई माह में दोनों परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो जाएंगे. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे. बाकी बोर्ड के उल्ट राजस्थान बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है.पिछले साल राजस्थान बोर्ड RBSC 12वीं रिजल्ट स्ट्रीम के हिसाब से अलग-अलग दिन जारी किया गया था.

पिछले साल कब और कैसे जारी हुआ था रिजल्ट?

राजस्थान बोर्ड ने 16 मार्च से 11 अप्रैल तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. उस साल 10वीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा. छात्रों का पास प्रतिशत 89.78 और छात्राओं का 91.31 प्रतिशत रहा. राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे स्ट्रीम वाइस जारी करता है. 2023 में बोर्ड ने साइंस और काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 18 मई को घोषित किया था. जबकि, आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे 25 मई को प्रेस काॅन्फ्रेंस में घोषित किए गए थे.

कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देखे जा सकेंगे.

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर सब्मिट करें.
  • इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जो पूरी दुनिया न कर सकी वो नेतन्याहू की एक जिद ने कर डाला, 64 साल पुराना दोस्त बना… – भारत संपर्क| Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024 कभी भी हो सकता है घोषित, जानें लाइव…| 200 से ज्यादा हिंदू पाकिस्तान से आए हैं भारत, बोले पूर्व जन्म के पुण्य के कारण हो पा… – भारत संपर्क| अगर आपके पास भी हैं SBI के ये 46 क्रेडिट कार्ड तो जान लें ये…- भारत संपर्क| हनुमान जयंती पर धार्मिक दंगा फैलाने के इरादे से जुलूस…- भारत संपर्क