VIDEO: शादाब खान का ये कैच ना देखा तो क्या देखा, बुलेट की रफ्तार से जा रही … – भारत संपर्क

0
VIDEO: शादाब खान का ये कैच ना देखा तो क्या देखा, बुलेट की रफ्तार से जा रही … – भारत संपर्क

IPL 2024: शादाब खान ने लपका हैरतअंगेज कैच (फोटो-पाकिस्तान क्रिकेट ट्विटर)
एक ओर जहां फैंस आईपीएल 2024 में खोए हुए हैं वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लाहौर में कुछ ऐसा हो गया जिसपर यकीन कर पाना मुश्किल है. लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे चौथे टी20 में पाकिस्तान ने बेहतरीन फील्डिंग से फैंस का दिल जीत लिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने कमाल का कैच लपका. इस खिलाड़ी ने कवर्स एरिया में अपने बाएं ओर डाइव लगाकर गेंद को लपका. शादाब के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शादाब का बेहतरीन कैच
14वें ओवर में इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी कर रहे थे और मार्क चैपमैन स्ट्राइक पर थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उनकी चौथी गेंद पर एक बेहतरीन शॉट खेला. शॉट बेहद तेज था और ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री पार कर लेगी. लेकिन 30 गज के अंदर कवर्स एरिया में खड़े शादाब खान के मंसूबे कुछ और ही थे. इस खिलाड़ी ने जबरदस्त डाइव लगाकर कैच को लपक लिया. चैपमैन को भरोसा ही नहीं हुआ कि शादाब खान ने कैच लपक लिया. चैपमैन का आउट होना पाकिस्तान के लिए बहुत राहत की बात रही क्योंकि ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खासतौर पर बेहतरीन बल्लेबाजी करता है.

SHADAB PULLS OFF A STUNNING CATCH 😱
Iftikhar gets his first of the night as the dangerous Chapman departs ☝️#PAKvNZ | #AaTenuMatchDikhawan pic.twitter.com/uu1ixYn5Ta
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 25, 2024

न्यूजीलैंड ने बनाए 178
न्यूजीलैंड की टीम ने लाहौर में बैटिंग तो अच्छी की. इस टीम ने 20 ओवर में 178 रन जोड़े. ओपनर टिम रॉबिनसन ने 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. टॉम ब्लंडेल ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए. फॉक्सक्रॉफ्ट ने 34 रन बनाए. कप्तान ब्रेसवेल ने 27 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी की बात करें तो अब्बास अफरीदी ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए. बड़ी बात ये रही कि शादाब खान से गेंदबाजी ही नहीं कराई गई. शादाब को बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया गया और वो 7 रन बनाकर आउट हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेल पॉलिश से गहने तक पर रोक… लखनऊ के KGMU में पहली बार बना ड्यूटी मैनुअल – भारत संपर्क| बिहार: वैशाली में RJD नेता को गोलियों से भूना, वारदात के बाद गुस्से में…| Post Office की PPF स्कीम, मंथली सेविंग से ऐसे मिलेगा 40 लाख…- भारत संपर्क| Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क