बारात के जश्न के बीच मातम! डीजे से टकराया बिजली का तार, दो लोगों की दर्दनाक… – भारत संपर्क

0
बारात के जश्न के बीच मातम! डीजे से टकराया बिजली का तार, दो लोगों की दर्दनाक… – भारत संपर्क

शिवपुरी में बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां एक शादी में बिजली के तार से टकराने के कारण दूल्हे के दो दोस्तों की मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे के तीन और दोस्त घायल भी हो गए हैं. घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है. घटना रात 12 से एक के बीच की बताई गई है. पूरा मामला शिवपुरी के लुकवासा चौकी क्षेत्र का है.
शिवपुरी के लुकवासा के अंतर्गत आने वाले डोडयाई गांव में अशोकनगर जिले से बारात आई थी. हर तरफ सब नाच गा रहे थे. डीजे बज रहा था और उसपर दूल्हे के दोस्त नाच रहे थे. तभी अचानक डीजे में लगे बिजली के तार में करंट आ गया और इससे चिपकने की वजह से दूल्हे के दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकी तीन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं मृतकों के शव शिवपुरी के पोस्टमार्टम हाउस रखवाए गए हैं.
लकड़ी से फिसलकर डीजे से टकरा गया तार
जानकारी के अनुसार अशोकनगर जिले नईसराय थाना क्षेत्र के कांकडे गांव के रहने बाले शिवम परिहार की बारात कोलारस थाना के लुकवासा चौकी क्षेत्र के डोढ़याई गांव आई थी. रात 12 बजे के लगभग बारात में शामिल बाराती डीजे पर बजते गानों के साथ दुल्हन के घर की ओर बढ़ रहे थे. तभी रास्ते में डीजे पर सवार एक युवक ने बिजली के तार को डीजे से टकराने से रोकने के लिए लकड़ी से तार को ऊपर उठाया था. लेकिन वह तार लकड़ी से फिसलकर डीजे से टकरा गया जिससे ये हादसा हो गया. कांकडे गांव के रहने वाले निकेश चंदेल, रामकुमार केवट, कल्पेश चंदेल, मुनेश और गुना का रहने वाला आकाश कुशवाह अपने दोस्त शिवम् परिहार की बारात में दूल्हे के साथ आए थे.
पांच युवक करंट की चपेट में आ गए
इस घटना में निकेश चंदेल और रामकुमार केवट की मौत हो गई है. वहीं कल्पेश चंदेल, मुनेश और आकाश की हालत नाजुक बनी हुई है. बिजली का तार डीजे से टकराने के बाद डीजे में करंट फैल गया. इसके बाद डीजे के संपर्क में आने वाले पांच युवक करंट की चपेट में आ गए. जिन्हें उपचार के लिए पहले कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां पांचों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल में दो युवकों को मृत घोसित कर दिया गया. वहीं तीन युवकों को रात में ही मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया. जहां उनकी भी हालात नाजुक बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क