MPBSE MP Board Result 2024 Declared: 10वीं में 41.9% और 12वीं में 35.5% छात… – भारत संपर्क

0
MPBSE MP Board Result 2024 Declared: 10वीं में 41.9% और 12वीं में 35.5% छात… – भारत संपर्क

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है.
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल नैनपुर, मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर 10वीं में टॉप किया है. वहीं, जयंत यादव ने 500 में से 487 अंक पाकर 12वीं परीक्षा में टॉप किया है. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र पंजीकृत थे. एमपी बोर्ड 2024 के नतीजे आप टीवी9 भारतवर्ष Bharat sampark.com पर अपने रोल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं.

MP Board 10th Result 2024 link
MP Board 12th Result 2024 link
पिछले साल की तुलना में एमपी बोर्ड 10वीं पीरक्षा का पास प्रतिशत खराब आया है. 10वीं परीक्षा में 58.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं. यानी कि 41.9 प्रतिशत 10वीं परीक्षा में पासिंग मार्क्स नहीं ला पाए. पिछले साल 10वीं परीक्षा का पास प्रतिशत 60 से ज्यादा था. वहीं, एमपी बोर्ड 2024 की 12वीं परीक्षा में 64.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास और 35.51 प्रतिशत फेल हुए हैं.
ये भी पढ़ें MPBSE हाईस्कूल का रिजल्ट जारी, यहां देखें लिस्ट

पिछले साल कैसा रहा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2024 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेश भर में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पिछले साल 10वीं परीक्षा में कुल 8,15,364 छात्र परीक्षा में बैठे थे. उस साल 63.29 प्रतिशत छात्र पास हुए. छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.26 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.47 रहा. अगर कक्षा 12वीं की बात करें तो परीक्षा में कुल 7,27,044 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 4,01,366 छात्र सफल हुए और पास प्रतिशत 55.28 फीसदी रहा था.

फेल हुए छात्र कैसे पास हो सकते हैं?
एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी नंबर हासिल करने होते हैं. जो छात्र किसी भी विषय में इतने न्यूनतम अंक हासिल नहीं कर पाता, उसे उस विषय में फेल घोषित कर दिया जाता है. फेल हुए स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर प्रमोट होने का मौका मिलता है. हालांकि, इसमें भी कुछ बातों का ध्यान रखना होता है.
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में दो विषयों में पासिंग मार्क्स नहीं आने पर छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं. इस परीक्षा में पास होने पर छात्र को आगे प्रमोट होने का मौका मिलता है. जबकि, तीन विषयों में पासिंग मार्क्स नहीं आने पर छात्र सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता. उस छात्र को फेल माना जाता है. हालांकि, बोर्ड द्वारा ‘रूक जाना नहीं’ स्कीम के जरिए छात्रों को उसी शैक्षणिक सत्र में अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शपथ लेते ही पुतिन के लिए बुरी खबर! परमाणु हथियारों के धंधे में टूटेगा रूस का वर्चस्व… – भारत संपर्क| गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या; युवक की हालत गंभीर…| Raigarh News: एनटीपीसी लारा पर्यावरण संरक्षण के लिए आपेक्ष इंडिया…- भारत संपर्क| एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक्शन, ‘सिक लीव’ पर गए क्रू मेंबर्स…- भारत संपर्क| Chhattisgarh Board 10th Result आज होगा जारी, जानें Live Updates | cgbse…