MP: पहले भगवान को प्रणाम फिर घर पर फेंके दनादन बम, दिल दहला देगा Video | Ja… – भारत संपर्क

0
MP: पहले भगवान को प्रणाम फिर घर पर फेंके दनादन बम, दिल दहला देगा Video | Ja… – भारत संपर्क

मंदिर के बाहर प्रणाम करता और घर पर बम फेंकता बदमाश
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक बदमाश ने एक घर पर दो बम फेंके. हैरान करने वाली बात तो यह है कि वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश ने एक मंदिर में भगवान को प्रणाम किया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.
घटना जबलपुर के घमापुर की है. यहां भारत सेवक समाज स्कूल के पास रहने वाले मानसिंह ठाकुर के घर पर बमबाजी की वारदात हुई है. इलाके के रहने वाले एक बदमाश आनंद ठाकुर का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आनंद ने गुंडा टैक्स और रंगदारी न देने पर वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वारदात को अंजाम देने से पहले भगवान को किया प्रणाम
बम फेंकने की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश एक गली से निकलता है. रास्ते में एक मंदिर आता है तो वह वहीं रुक जाता है. फिर मंदिर के बाहर हाथ जोड़ता है. परिक्रमा करता है, फिर जमीन को झुककर प्रणाम करता है. इसके बाद वह आगे बढ़ता है और एक घर के सामने रुकता है. बदमाश घर पर दो बम फेंकता है, जिसमें से एक ही फटता है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह भाग जाता है. बदमाश ने सिर पर टोपी और गले में गमझा लगा रखा था.

पुलिस थाने में केस दर्ज
वारदात की रिपोर्ट घमापुर थाने में दर्ज कराई गई है. आरोपी पर रंगदारी वसूलने और छोटे दुकानदारों को परेशान करने के भी आरोप लग रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश के 49 शहरों में आज इस वजह से बंद रहेंगे बैंक, शेयर…- भारत संपर्क| अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क| हैरी पॉटर के जादुई कंबल की तरह है ये गैजेट, पलभर में आंखों से हो जाएंगे ओझल |… – भारत संपर्क| रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क