मां की मौत के बाद जन्मी बच्ची ने भी छोड़ी दुनिया, पिता के पास दफनाया गया | israel… – भारत संपर्क

0
मां की मौत के बाद जन्मी बच्ची ने भी छोड़ी दुनिया, पिता के पास दफनाया गया | israel… – भारत संपर्क
मां की मौत के बाद जन्मी बच्ची ने भी छोड़ी दुनिया, पिता के पास दफनाया गया

मां की मौत के बाद जन्मी बच्ची सबरीन की मौत

इजराइल और हमासे के बीच चल रही जंग आज भी बदस्तूर जारी है. इजराइली सेना लगातार गाजा पर हवाई हमले और बमबारी कर रही है. इन हमलों से गाजा में तबाही मची हुई है. इस बीच गाजा पट्टी में इजरायली हमले में मारे जाने के बाद उसकी मां के गर्भ से बचाई गई फिलिस्तीनी बच्ची तो आपको याद होगी न उस बच्ची ने भी दुनिया छोड़ दी. जी हां सबरीन अल-सकानी की बेटी रूह जौदा की भी मौत हो गई. तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उसे बचाने में नाकामयाब रहे.

सबरीन अल-सकानी की बेटी सबरीन अल रूह जौदा जन्म के बाद से ही इनक्यूबेटर में थी. डॉक्टर की टीम उस पर खास निगरानी रख रही थी. रूह जौदा तबियत बिगड़ने के बाद गुरुवार को गाजा अस्पताल उसकी मौत हो गई. बच्ची के चाचा रामी अल-शेख जौदा ने बताया कि उनकी भतीजी को बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. दक्षिणी गाजा शहर राफा में अमीराती अस्पताल में बच्ची एडमिट थी.रामी अल-शेख ने बताया कि सबरीन अल रूह जौदा को उसके पिता की कब्र के पास ही दफनाया गया है.

‘परिवार की तरह शहीदों में शामिल हो गई बच्ची’

इमरजेंसी सेवा के प्रमुख डॉ. मोहम्मद सलामा जो बच्ची की देखभाल कर रहे थे उन्होंने रूह की मौत की पुष्टि की. डॉक्टर सलामा ने बताया कि उनके साथ ही ही उनकी पूरी टीम ने बच्ची को बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सलामा ने कहा कि बच्ची का इस दुनिया से जाना उनके लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दर्दनाक है. उन्होंने कहा कि बच्ची भी अपने परिवार की तरह शहीदों में शामिल हो गई.

ये भी पढ़ें

इजराइली हमले में हुईती परिवार की मौत

दरअसल इजराइली सेना ने शनिवार रात को राफा शहर पर हवाई हमले किए थे. इन हमलों में दो घरों 19 लोग लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक ही परिवार के 13 बच्चे शामिल थे. हमले में जन्म लेने वाली बच्ची के पिता, उसकी 4 साल बड़ी बहन और उसकी मां की भी मौत हो गई. इस बीच आपातकालीन चिकित्सकों को पता चला कि एक महिला जिसका नाम सबरीन अल-सकानी था उसके पेट में बच्चा है. डॉक्टरों की टीम ने आपातकालीन सिजेरियन सेक्शन किया. जिसके जरिए बच्ची का जन्म हुआ. जिसका नाम उसकी मां के नाम सबरीन पर रखा गया था.

बच्ची का वजन 1.4 किलोग्राम था’

डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची का वजन 1.4 किलोग्राम है. उसकी मां सबरीन अल-सकानी, 30 सप्ताह की गर्भवती थी. जब शव ले जाए जा रहे थे उसी दौरान सबरीन के गर्भवती होने का पता चला था जिसके बाद सिजेरियन सेक्शन कर के बच्ची को बचाया गया. बच्ची को गहन देखभाल इनक्यूबेटर में रखा गया था.

आपको बता दें कि 7 अक्टूबर से शुरू हुई इस जंग में करीब 34,300 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. जिनमें करीब 14,000 से अधिक बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही महिलाएं भी शामिल हैं. इजराइली सेना लगातार फिलिस्तीनी बच्चों और महिलाओं को निशाना बना रही है. इस बीच अपनी जान बचाने के लिए करीब 15 लाख फिलिस्तीनी नागरिक क्षिणी शहर में शरण लिए हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मजदूर का चाय छानने का ये जुगाड़ है जबरदस्त, तरीका देख टी लवर्स पकड़ लेंगे माथा| मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत