पहले दी चेतावनी अब बढ़ाना चाहता है दोस्ती, आखिर अमेरिका के सामने क्यों नरम पड़ा चीन?… – भारत संपर्क

0
पहले दी चेतावनी अब बढ़ाना चाहता है दोस्ती, आखिर अमेरिका के सामने क्यों नरम पड़ा चीन?… – भारत संपर्क
पहले दी चेतावनी अब बढ़ाना चाहता है दोस्ती, आखिर अमेरिका के सामने क्यों नरम पड़ा चीन?

ब्लिंकन और शी की बैठक/AFP

अमेरिका और चीन के बीच संबंधों को बेहतर करने के लिए अमेरिका के स्टेट सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन ने चीन की तीन दिवसीय यात्रा की है. दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संबंधों में सुधार करने के उद्देश्य से हुई बैठकें, चीन की चेतावनी के बाद हुई है. चीन ने हाल ही में अमेरिका को ताइवान और उसके दुश्मन गुटों से बढ़ती करीबी पर ‘रेड लाइन’ पार न करने की धमकी दी थी.

ब्लिंकन ने अपने दौरे के आखिरी दिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान शी ने ब्लिंकन से कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे का साझेदार होना चाहिए, प्रतिद्वंद्वी नहीं. शी की ये बात दोनों देशों के बीच उभरते संकट को कम करने के प्रयास का संकेत देती है.

दौरे पर रूस और ताइवान की नजर

शी ने कहा, “मैंने कई बार कहा है कि पृथ्वी चीन और अमेरिका के एक साथ विकास और समृद्धि के लिए काफी बड़ी है. इसको लेकर विवाद न करके एक दूसरे के साथ साझेदारी से काम करना चाहिए, जो दोनों देशों के लिए अच्छा है. इस बातचीत पर रूस और ताइवान समेत दोनों देशों के सहयोगियों और विरोधियों की पैनी नजर थी.

ये भी पढ़ें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अपनी साझेदारी को चीन के साथ मजबूत करने के लिए अगले महीने चीन के दौरे का ऐलान किया है. बता दें बीजिंग और वाशिंगटन के बीच बढ़े विवाद की वजहों में से चीन की रूस के साथ करीबी भी है.

ब्लिंकन को मिली चेतावनी

ब्लिंकन ने इससे पहले ताइवान को अमेरिकी सहायता और रूसी को चीन के समर्थन वाले विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा करने के लिए चीनी विदेश मंत्री वांग यी से पांच घंटे से ज्यादा वक्त तक मुलाकात की थी. बैठक दौरान वांग ने चेतावनी दी थी कि ऐसा न हो कि उनके संबंधों की स्थिरता नीचे की ओर चली जाए और प्रतिद्वंद्विता, टकराव और यहां तक कि संघर्ष का कारण बन जाए. वांग ने ब्लिंकन से कहा है कि चीन और अमेरिका के बीच संबंध समान्य हैं, लेकिन इसमें अभी भी नकारात्मक कारक बने हुए है और वे बड़े हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से- भारत संपर्क| इब्राहिम रईसी के करीबी रहे मोखबर चलाएंगे ईरान की सरकार, 50 दिन में होंगे राष्ट्रपति… – भारत संपर्क| Mumbai Voting: वोट डालने पहुंचीं गौहर खान क्यों भड़क गईं? सामने आया ऐसा वीडियो |… – भारत संपर्क| HDFC, एक्सिस बैंक या SBI, सीनियर सिटीजन को कौन करा रहा सबसे…- भारत संपर्क| Raigarh News: सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार…आफिस से लैपटॉप, बाइक…- भारत संपर्क