अगले हफ्ते टूटेगा कमाई बताने का रिकॉर्ड, 211 कंपनियों की…- भारत संपर्क

0
अगले हफ्ते टूटेगा कमाई बताने का रिकॉर्ड, 211 कंपनियों की…- भारत संपर्क

देश की तमाम लिस्टिंग कंपनियों के तिमाही नतीजों का मौसम चल है. इस मौसम का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों में तमाम बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आए थे. पिछले हफ्ते ही देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का क्वार्टर रिजल्ट आया था. इस मौसम की शुरुआत देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस से शुरू हुआ. अगले हफ्ते भी टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. खास बात तो ये है कि अगला हफ्ता एक तरह से कमाई बताने का रिकॉर्ड भी बनाने जा रहा है. इस वीक 50 या 100 कंपनियां नहीं बल्कि 200 से ज्यादा यानी 211 कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होने वाले हैं.

जो 211 कंपनियां बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं, उनमें अडानी इंटरप्राइजेज, टाटा केमिकल्स, डाबर इंडिया, टाइटन, अल्ट्राटेक, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और कई प्रमुख कंपनियों नाम लिए जा सकते हैं. इन 200 से ज्यादा कंपनियों में से कई कंपनियों के तिमाही नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. इसका प्रमुख कारण बीते कुछ दिनों में जो कंपनियों के तिमाही नतीजे सामने आए हैं, वे ज्यादा बेहतर देखने को नहीं मिले है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे उनके परिणाम भी खास रहने वाले नहीं है. आइए आपको भी डेट वार उन कंपनियों नाम बताते हैं, जिनके परिणा आने वाले हैं.

टाटा कैमिकल्स से लेकर अल्ट्राटेक तक

29 अप्रैल को अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, यूको बैंक, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, पूनावाला फिनकॉर्प, टाटा केमिकल्स जिलेट इंडिया, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, बिड़लासॉफ्ट, केफिनटेक्नोलॉजीज, कैन फिन होम्स, वेसुवियस इंडिया, शॉपर्स स्टॉप, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल ईमुद्रा, टिप्स इंडस्ट्रीज, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, रोसारी बायोटेक, एलजी बालाकृष्णन एंड ब्रदर्स, शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लैंड एंड एसेट्स, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क, वीफिन सॉल्यूशंस, ऑरम प्रॉपटेक, एडोर फोनटेक, क्वेस्ट कैपिटल मार्केट्स, लैग्नम स्पिनटेक्स, सीएनआई रिसर्च, सुमेरु इंडस्ट्रीज, जंबो बैग कंपनियों तिमाही नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें

अडानी टोटल से आईओसीएल तक

30 अप्रैल को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, आरईसी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, हैवेल्स इंडिया, अडानी टोटल गैस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, इंडस टावर्स, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, वेदांत फैशन, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, कैस्ट्रोल इंडिया, इंडियामार्ट इंटरमेश, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन, आईएफसीआई, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, ग्रेविटा इंडिया, सिम्फनी, जयसवाल नेको इंडस्ट्रीज के नतीजे आएंगे.

वहीं दूसरी ओर शिलचर टेक्नोलॉजीज, नियोजेन केमिकल्स, फिलाटेक्स इंडिया, आरपीजी लाइफ साइंसेज , फिनो पेमेंट्स बैंक, फोसेको इंडिया, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, भारत वायर रोप्स, एडोर वेल्डिंग, नवकार कॉर्पोरेशन, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, डी नोरा इंडिया, बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो, मोल्ड टेक टेक्नोलॉजीज, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर, एसेन स्पेशलिटी फिल्म्स के नाम भी शामिल हैंं.

इनके अलावा एनडीएल वेंचर्स, इंडिया जिलेटिन एंड केमिकल्स, टिप्स फिल्म्स, बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक ब्रोकर्स, लॉयल इक्विपमेंट्स, जिंदल होटल्स, तीस्ता एग्रो इंडस्ट्रीज, आरआर मेटलमेकर्स इंडिया, वर्टेक्स सिक्योरिटीज, विवान्ज़ा बायोसाइंसेज, आईएसएफ, रीजेंसी फिनकॉर्प, एफजीपी , गोलकुंडा एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न, इंद्र इंडस्ट्रीज और स्टैनपैक्स इंडिया जैसी कंपनियों के नतीजे जारी होंगे.

अडानी की कंपनियों का रहेगा जलवा

1 मई को अडानी पावर, अंबुजा सीमेंट्स, अडानी विल्मर, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, एसआईएस ओरिएंट सीमेंट, ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, बोंडाडा इंजीनियरिंग, वर्धमान स्पेशल स्टील्स, मंगलम सीमेंट, पीएनबी गिल्ट्स, धामपुर शुगर मिल्स, ज़ेनोटेक लेबोरेटरीज, मेना मणि इंडस्ट्रीज, एमआरपी एग्रो, नलिन लीज फाइनेंस और क्लासिक फिलामेंट्स जैसी कंपनियों तिमाही नतीजे जारी होंगे.

अडानी एंटरप्राइजेज से कोल इंडिया के नतीजे

2 मई को अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, कोल इंडिया, डाबर इंडिया, फेडरल बैंक, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, केईआई इंडस्ट्रीज, कॉफोर्ज लिमिटेड, केपीआर मिल, ब्लू स्टार, अजंता फार्मा, जेबीएम ऑटो, सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, रामकृष्ण फोर्जिंग्स, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स, सिएट, साउथ इंडियन बैंक के नतीजे सामने होंगे.

वहीं दूसरी ओर , प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, लॉयड्स इंजीनियरिंग वर्क्स, गैलेंट इस्पात, आर सिस्टम्स इंटरनेशनल, एजीआई ग्रीनपैक, प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स, स्किपर, ओरियाना पावर, एस्टेक लाइफसाइंसेज, उग्रो कैपिटल , एप्टेक, केसॉल्व्स इंडिया, ब्लिस जीवीएस फार्मा, एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रुअरीज, इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी, लिंक, प्लास्टिबलेंड्स इंडिया, इंडो यूएस बायो-टेक, ओमैक्स ऑटोज, डिजीकंटेंट, ORCHASP, ट्रांसवारंटी फाइनेंस और एनके इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के नतीजे देखने को मिलेंगे.

टाइटन से टाटा टेक के नतीजे

3 मई को टाइटन कंपनी, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एमआरएफ, जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, टाटा टेक्नोलॉजीज, कार्बोरंडम यूनिवर्सल, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, रेमंड, एचएफसीएल, गो फैशन इंडिया, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, आरती ड्रग्स, तत्व चिंतन फार्मा केम, स्टील एक्सचेंज इंडिया, पौषक, काबरा एक्सट्रूज़न टेक्निक, एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया, एशियन एनर्जी सर्विसेज, रवींद्र एनर्जी, एक्सटेल इंडस्ट्रीज, विनाइल केमिकल्स (इंडिया), निक्को पार्क एंड रिसॉर्ट्स, राणे ब्रेक लाइनिंग्स, विरिंची, साह पॉलिमर और अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजे देखने को मिलेंगे.

कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजों पर रहेगी नजर

4 मई को कोटक महिंद्रा बैंक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, आईडीबीआई बैंक, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड, जम्मू और कश्मीर बैंक, बिड़ला कॉर्पोरेशन, हाई एनर्जी बैटरीज (इंडिया), नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, गुजरात कंटेनर्स और विजय टेक्सटाइल कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क