Zomato वाले दीपिंदर गोयल ने दिल्ली में की सबसे बड़ी लैंड डील,…- भारत संपर्क

0
Zomato वाले दीपिंदर गोयल ने दिल्ली में की सबसे बड़ी लैंड डील,…- भारत संपर्क
Zomato वाले दीपिंदर गोयल ने दिल्ली में की सबसे बड़ी लैंड डील, करोड़ों की खरीदी प्रॉपर्टी

जोमैटो वाले दीपिंदर गोयल ने दिल्ली में की सबसे बड़ी लैंड डील, करोड़ों की खरीदी प्रॉपर्टी

जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने दिल्ली में सबसे बड़ी लैंड डील की है. अबतक मुंबई की प्रॉपर्टी डील चर्चा में रहती थी, लेकिन अब जोमैटो के CEO ने देश की राजधानी में बड़ी लैंड डील की है, जो चर्चा का विषय बन गई है. दीपिंदर गोयल ने लगभग 5 एकड़ जमीन डेरा मंडी एरिया में लगभग 79 करोड़ रुपये में खरीदी है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में गोदरेज प्रॉपर्टीज, एक्सपीरियन डेवलपर्स, डीएलएफ होम्स डेवलपर्स और प्रेस्टीज ग्रुप ने भी जमीन के बड़े सौदे किए हैं. बता दें, प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाए जाने के बाद जोमैटो के फायदा होना शुरू हो गया है. हाल ही के तिमाही नतीजों में कंपनी को मोटा मुनाफा हुआ है.

314 एकड़ की 29 लैंड डील्स दिल्ली-NCR में हुईं

एनरॉक की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में लगभग 314 एकड़ की 29 लैंड डील्स दिल्ली-एनसीआर में हुई हैं. इनमें सबसे बड़ी डील दीपिंदर गोयल ने की है. वित्त वर्ष 2023 में 273.9 करोड़ रुपये में कुल 23 लैंड डील हुई थीं. आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में 208.22 एकड़ जमीन के 22 सौदे हुए हैं. इनमें एक-एक डील शैक्षणिक-रिहायशी और रिटेल उद्देश्य से हुई है. बाकी की 20 डील मार्च, 2024 तक रेजिडेंशिअल डेवलपमेंट के लिए हुई हैं. फरीदाबाद में भी 15 एकड़ की जमीन का एक सौदा हुआ है.

गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में हुईं बड़ी डील

इसके अलावा गंगा रियल्टी ने गुरुग्राम में 8.35 एकड़ जमीन 132 करोड़ रुपये में, एक्सपीरियन डेवलपर्स ने 4 एकड़ जमीन 400 करोड़ रुपये में गोल्फ कोर्स रोड पर और नोएडा के सेक्टर 145 में 250 करोड़ रुपये में 5 एकड़ जमीन का सौदा किया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम और नोएडा में जमीन खरीदी है. डीएलएफ होम्स डेवलपर्स ने गुरुग्राम और प्रेस्टीज ग्रुप ने गाजियाबाद में जमीन खरीदी है.

घरों की बढ़ती हुई मांग के चलते होंगे बड़े सौदे

एनरॉक ग्रुप के वाईस चेयरमैन के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर की तरह बड़े बिल्डर्स का रुख हो रहा है. घरों की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए लगभग 298 एकड़ जमीन के लगभग 26 सौदे हो सकते हैं. इसके अलावा 2 सौदे कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को लेकर हो सकते हैं. वित्त वर्ष 2024 में टॉप 7 शहरों में लगभग 83 बड़ी लैंड डील हुई हैं. इसके अलावा अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर, नागपुर, मैसूर, लुधियाना और सूरत जैसे टियर 2 एवं 3 शहरों में भी 1,853 एकड़ के 18 बड़े सौदे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तहरीर, जुर्म, मुल्जिम… MP पुलिस की डिक्शनरी से उर्दू फारसी के 69 शब्द गाय… – भारत संपर्क| एक विधवा की कहानी, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से लड़कर पति को…- भारत संपर्क| रूस से जंग में यूक्रेन ने बदली चाल, 60 साल पुरानी नीति से मचा रहा तबाही | Russia… – भारत संपर्क| *सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं एवम बारहवीं की परीक्षा में डी ए वी…- भारत संपर्क|  Raigarh News: जमानत पर रिहा दुष्कर्म के आरोपित ने पीड़िता को…- भारत संपर्क