हर रोज फ्लाइट से ऑफिस जाता है ये शख्स, बताई ऐसी वजह, जानकर चौंक जाएंगे | Man takes a…

0
हर रोज फ्लाइट से ऑफिस जाता है ये शख्स, बताई ऐसी वजह, जानकर चौंक जाएंगे | Man takes a…
हर रोज फ्लाइट से ऑफिस जाता है ये शख्स, बताई ऐसी वजह, जानकर चौंक जाएंगे

फ्लाइट से ऑफिस जाता है ये शख्स (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

ऑफिस आना-जाना कितना चुनौती भरा काम होता है, ये तो आप जानते ही होंगे. कभी बस में धक्के खाने पड़ते हैं तो कभी मेट्रो में खड़े-खड़े पूरा सफर गुजारना पड़ता है. जिनके पास पर्सनल गाड़ियां होती हैं, उनके लिए तो ठीक है. वो आराम से ऑफिस चले जाते हैं, चले आते हैं, लेकिन ऑटो, बस या फिर मेट्रो से आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, पर आजकल एक ऐसा शख्स चर्चा में है, जो बस या मेट्रो से नहीं बल्कि फ्लाइट से ऑफिस आता-जाता है. जी हां, ये बात बिल्कुल सच है.

इस शख्स का नाम सेब है. वह जर्मनी के रहने वाले हैं, लेकिन काम ब्रिटेन में करते हैं. वह एक टिकटॉकर भी हैं. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सेब जर्मनी के हैम्बर्ग से लंदन के कैनरी घाट तक की यात्रा रोजाना करते हैं और उसे टिकटॉक पर शेयर करते हैं. इस सफर में उन्हें लगभग पांच घंटे लगते हैं. जब लोग उनसे पूछते हैं कि वो ऐसा क्यों करते हैं यानी वो हर रोज हैम्बर्ग से लंदन फ्लाइट से क्यों आते-जाते हैं तो इसके जवाब में वो जो बताते हैं, उसे सुनकर लोग भी चौंक जाते हैं.

फ्लाइट से आने-जाने की वजह है गर्लफ्रेंड

वैसे तो लंदन में रहना काफी महंगा होता है और सेब का ऑफिस लंदन में ही है, लेकिन वो बताते हैं कि वो पैसे बचाने के लिए रोजाना फ्लाइट से ऑफिस नहीं आते-जाते हैं बल्कि वह अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से आते-जाते हैं, जो हैम्बर्ग में रहती है. टिकटॉक पर शेयर किए अपने एक वीडियो में सेब ने बताया है कि कैसे वह शाम के 5 बजे कैनरी व्हार्फ स्थित अपने ऑफिस से निकले और दो ट्रेनें लेने के एक घंटे बाद हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचे. फिर अपनी फ्लाइट के रवाना होने से एक घंटा पहले वह कुछ खाना लेते हैं और उसके बाद अपनी फ्लाइट में जाकर बैठ जाते हैं.

ऑफिस आने-जाने में होती है दो देशों की यात्रा

सेब बताते हैं कि फ्लाइट पकड़ने से पहले उन्हें कुल चार ट्रेनों में सफर करना पड़ता है और उसके बाद फ्लाइट में. हालांकि वो ये भी बताते हैं कि उन्हें महीने में चार दिन के लिए लंदन में रुकना भी पड़ता है, लेकिन इसके अलावा वो हर दिन ऑफिस आने-जाने के लिए जर्मनी और ब्रिटेन दोनों देशों के बीच यात्रा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DU के कॉलेज में गजब का रिसर्च, प्रिंसिपल ने क्लास की दीवारों पर गोबर से की लिपाई| 3 साल तक एक मौके के लिए गिड़गिड़ा रहे थे करुण नायर, अब जसप्रीत बुमराह को लग… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरकार आत्मसमर्पित नक्सलियों को देगी शिक्षा, रोजगार और वित्तीय सहायता – भारत संपर्क न्यूज़ …| समाज सेवा के लिए प्रेरणास्रोत बना कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास…- भारत संपर्क| तोरवा क्षेत्र के सांई धाम अपार्टमेंट में प्रार्थना सभा के…- भारत संपर्क