Beach Vacation: फैमिली के साथ जा रही हैं बीच वेकेशन पर, तो इन स्टाइलिंग टिप्स को…

0
Beach Vacation: फैमिली के साथ जा रही हैं बीच वेकेशन पर, तो इन स्टाइलिंग टिप्स को…
Beach Vacation: फैमिली के साथ जा रही हैं बीच वेकेशन पर, तो इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉल

फैमिली के साथ बीच वेकेशन पर इन बातों का रखें ध्यानImage Credit source: pexels

Beach Vacation: स्कूल में गर्मी की छुट्टी शुरू होते ही अधिकतर लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं. ऐसे में लोग जगहों की लिस्ट बनाने में लग जाते हैं. इसके साथ साथ कहां ठहरना है, कहां कहां घूमना है जैसी चीजें भी लोगों के दिमाग में चल रही होती है. वहीं महिलाओं के दिमाग में ट्रिप के नाम से सबसे पहले शॉपिंग का ही ख्याल आता है. लेकिन शॉपिंग के अलावा और भी कई चीजें हैं जो आपको ध्यान में जरूर रखनी चाहिए.

गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान करते हैं. जहां वो शहर के शोर शराबे से दूर प्रकृति की ताजी हवाओं का जमकर लुत्फ उठाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गर्मी के मौसम में बीच वेकेशन पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी बीच वेकेशन पर अपने परिवार के साथ जाने का प्लान कर रही हैं तो आप स्टाइलिंग के लिए यहां से टिप्स ले सकती हैं.

किन चीजों की करें पैकिंग?

किसी भी वेकेशन या ट्रिप पर जाने से पहले आपको ध्यान से कुछ चीजों की पैकिंग कर लेनी चाहिए. खासकर जब आप परिवार के साथ जा रही हैं तो ये चुनिंदा चीजें तो आपको जरूर रखनी चाहिए. इसमें सनस्क्रीन, सन ग्लासेस, हैट, छाता, तौलिया सबसे जरूरी है. ट्रिप प्लान कर लेने के बाद सबसे पहले एक बाग में इन चीजों को रख लें. अपने कपड़ों की पैकिंग के अलावा आप एक बैग अलग से तैयार करें जिसमें बीच पर इस्तेमाल होनेवाली चीजों को रखें.

मोबाइल और बाकी गैजेट्स

किसी भी वेकेशन पर आप अपने साथ ले गई चीजों का खास ध्यान रखें. टूरिस्ट स्पॉट पर अक्सर भीड़ ज्यादा रहती है, ऐसे में चीजों को संभालकर जरूर रखें. बीच पर खुलकर एंज्वॉय करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के लिए प्रोटेक्टिव पाउच ले जाना न भूलें. इससे आपके फोन पानी में गीले होने से बचे रहेंगे और आप आसानी से तस्वीर भी खिंचवा पाएंगे.

खान पान का रखें ध्यान

अगर आप बच्चों के साथ ट्रैवल कर रही हैं तो अपने साथ कुछ खाने पीने की चीजें हमेशा रखें. बाहर निकलने के बाद बच्चों को बहुत जल्दी भूख लग जाती है. ऐसे में उन्हें बार बार जंक खिलाने के बजाय आप घर से कुछ स्नैक्स बनाकर रख सकती हैं.

सारी प्लानिंग पहले ही कर लें

परिवार के साथ ट्रिप पर जा रही हैं तो सारी प्लानिंग पति के साथ मिलकर पहले ही कर लें. किस होटल में ठहरना है, कितने दिनों तक ठहरना है, कहां कहां घूमना है, इन सब चीजों की प्लानिंग पहले कर लेंगे तो आपकी मुश्किल बहुत हद तक हल हो जाएगी.

स्टाइलिंग टिप्स

बात करें अगर स्टाइलिंग की तो ट्रिप की बात सुनते ही महिलाओं के मन में सबसे पहले वेकेशन पर स्टाइलिश कपड़े पहनने का ही ख्याल आता है. बीच वेकेशन पर वैसे तो ज्यादातर महिलाएं बिकिनी पहनना ही पसंद करती हैं लेकिन अगर आप फैमिली के साथ जा रही हैं और इस तरह के कपड़े पहनने में कंफर्टेबल नहीं हैं तो आप फ्लोरल प्रिंट के गाउन पहन सकती है. इसके साथ आप फैंसी हैट पहनकर क्लासी बीच लुक पा सकती हैं. इसके अलावा आजकल काफ्तान ड्रेसेस भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं. बीच वेकेशन के लिए आप अपने बैग में काफ्तान ड्रेस जरूर रखें.

शॉर्ट ड्रेस

बीच वेकेशन के लिए आप एक्ट्रेस की तरह शॉर्ट्स और टॉप भी पहन सकती हैं. इसे पहनकर आप वेकेशन खुलकर एंज्वॉय कर सकती हैं.

लुक को कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखाने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह वन पीस ड्रेस को वाइट जूतों के साथ पहन सकती हैं.

बीच वेकेशन के लिए आप इस तरह का को-ओर्ड सेट भी स्टाइल कर सकती हैं. इस तरह के को-ओर्ड सेट को आप ट्रैवलिंग के दौरान भी पहन सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे |…| एक्सपोर्टिड मसालों पर सख्त हुई सरकार, जारी की ये गाइडनाइन |…- भारत संपर्क| बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC में अरेस्ट वारंट की मांग पर भड़के जो बाइडेन, कहा… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का…- भारत संपर्क| Khargone: छात्र को मारा, जंगल में दफनाया… शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग … – भारत संपर्क