शख्स ने जीती इतनी बड़ी लॉटरी, अब 30 साल तक हर महीने मिलेंगे 1 करोड़ रुपये | Man won…

0
शख्स ने जीती इतनी बड़ी लॉटरी, अब 30 साल तक हर महीने मिलेंगे 1 करोड़ रुपये | Man won…
शख्स ने जीती इतनी बड़ी लॉटरी, अब 30 साल तक हर महीने मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

शख्स ने जीती बंपर लॉटरी (प्रतीकात्मक तस्वीर: Getty)

कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़कर देता है. कई लोगों पर ये बात एकदम सटीक बैठती है. दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनका बचपन भले ही गरीबी में बीता हो, लेकिन बाद में वो करोड़ों-अरबों के मालिक बन गए. वैसे तो कहा जाता है कि लोग अपनी मेहनत से अमीर बनते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी किस्मत से अमीर बन जाते हैं. आजकल ऐसा ही एक शख्स चर्चा में है, जो दीवारों को प्लास्टर करने का काम करता है, लेकिन उसकी किस्मत इतनी अच्छी है कि वो एक ही झटके में अरबों का मालिक बन गया है.

इस शख्स का नाम जॉन स्टेमब्रिज है. दरअसल, 51 साल के जॉन ने इतनी बड़ी लॉटरी जीती है कि उन्हें 30 साल तक हर महीने एक करोड़ रुपये मिलेंगे. जॉन बताते हैं कि उन्हें तो यकीन ही नहीं हुआ कि वो इतना बड़ा इनाम जीत चुके हैं. ये उनके लिए एक जादुई क्षण था. इंग्लैंड के विल्टशायर के रहने वाले जॉन ने बताया, ‘एक दिन मैं प्लास्टर का काम पूरा करने के बाद अपनी वैन में बैठकर कॉफी पी रहा था और तभी मुझे लॉटरी टिकट पर ध्यान गया. मैं एक दुकान के करीब था, इसलिए मैंने सोचा कि मैं अंदर जाकर टिकट की जांच करवा लूंगा’.

लॉटरी जीतने के बाद फूट-फूट रोने लगा शख्स

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन ने बताया कि जब स्टोर सहायक ने लॉटरी टिकट को जांचने के लिए मशीन में डाला, तो मशीन से एक अजीब सी आवाज निकली. वैसी आवाज मैंने पहले कभी नहीं सुनी थी. तब स्टोर सहायक ने बताया कि वो टिकट पर दिए गए नंबर पर कॉल कर लें, क्योंकि उनका टिकट एक विजेता टिकट था. जॉन कहते हैं, ‘मैंने बस यही सोचा कि मैंने शायद 100 पाउंड यानी करीब 10 हजार रुपये का इनाम जीत लिया है’, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उन्होंने 100 डॉलर से कहीं अधिक राशि जीत ली है तो वह फूट-फूट कर रोने लगे.

ये भी पढ़ें

टैक्स फ्री होगा जीत का इनाम

जॉन ने बताया कि लॉटरी कंपनी की ओर से उन्हें बताया गया कि वो शीर्ष पुरस्कार जीते हैं और उन्हें हर महीने 10 हजार पाउंड यानी करीब एक करोड़ रुपये मिलेंगे और ये राशि टैक्स फ्री होगी. वह कहते हैं कि लंबे समय तक काम करने और धूल में ढंककर घर आने से तंग आ गए थे, लेकिन अब उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. अपनी जीती हुई रकम से वह एक झील के किनारे सपनों का घर बनाना चाहते हैं और मछली पकड़ने और फोटोग्राफी के अपने शौक को आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसके अलावा वह पूरे यूरोप में शानदार छुट्टियों का भी आनंद लेना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क| सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क| Kuhl Inspira Pi Fan Review: BLDC टेक्नोलॉजी कम बिजली के खर्च में देगी चकाचक हवा,… – भारत संपर्क| Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क