पन्ना: BJP MLA की बेटी, अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष… 30 हजार रिश्वत लेते गि… – भारत संपर्क

0
पन्ना: BJP MLA की बेटी, अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष… 30 हजार रिश्वत लेते गि… – भारत संपर्क

अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक रिश्वत लेते गिरफ्तार.
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बीजेपी विधायक उमा देवी खटीक की बेटी सारिका खटीक को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सारिका खटीक वर्तमान में पन्ना जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी मां उमा देवी खटीक दमोह जिले के हटा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. सारिका खटीक की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलके में हड़कंप मचा हुआ है.
सागर से आई लोकायुक्त की टीम से मिली जानकारी अनुसार, राघवेंद्र राज मोदी निवासी अमानगंज, जिला पन्ना ने सागर लोकायुक्त SP ऑफिस आकर शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि उनकी लिफ्टर मशीन नगर पंचायत के तहत ठेके पर लगाई गई थी. नगर परिषद में उनका चार महीने का बिल बकाया है. बिल पास होने को लेकर वह लंबे समय से परेशान हो रहे हैं.
बिना पैसे बिलों का भुगतान नहीं कर रही थीं सारिका खटीक
साथ ही शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज ने बताया कि अमानगंज नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक बिलों के भुगतान के एवज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही हैं. राघवेंद्र राज की शिकायत को लोकायुक्त की टीम ने गंभीरता से लिया और इसको अपने स्तर से वेरिफाई कराया कि क्या वाकई में नगर परिषद अध्यक्ष भुगतान के एवज में पैसों की मांग कर रही हैं. पुष्टी होने के बाद गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज को कैमिकल पाउडर लगे नोट लेकर अध्यक्ष सारिका खटीक के पास भेजा. जैसे ही सारिका खटीक ने वो नोट लिय, वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.
ऑफिस में रिश्वत लेते पकड़ी गईं सारिका खटीक
अभी तक मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और बाबू रिश्वत लेते पकड़े गए थे, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई जनप्रतिनिधि रिश्वत लेते पकड़ा गया हो. सारिका खटीक को उनके ही ऑफिस से रिश्वत लेते पकड़ा गया है. शिकायतकर्ता राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि सारिका खटीक जब से अध्यक्ष बनी हैं, लिफ्टर के भुगतान में प्रतिमाह पैसा ले रही थीं. यह रकम बढ़ाती जा रही थीं. इसी से तंग आकर उन्होंने सागर लोकायुक्त में शिकायत की. राघवेंद्र राज मोदी ने बताया कि ठेकेदारी करने से साथ-साथ वह बीजेपी से भी जुड़े हैं. बीजेपी की सरकार में उन्हें न्याय की उम्मीद थी.
(रिपोर्ट- प्रदीप सिंह/छतरपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क