मध्य प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं से BJP कांग्रेस दोनों परेशान, एक तरफ ‘अति… – भारत संपर्क

0
मध्य प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं से BJP कांग्रेस दोनों परेशान, एक तरफ ‘अति… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प है. कई सीटों पर कड़ी टक्कर है मगर मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा हो चला है की बीजेपी के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता हतोत्साहित है. बीजेपी कार्यकर्ता अपना ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच में दे रहे है तो दूसरी ओर विपक्षी नेताओं में उत्साह ही नजर नहीं आ रहा है.
अब सवाल उठ रहा है कि मध्य प्रदेश में आखिर ऐसा हो क्या रहा है? तो इसके पीछे भी कई वजह बताए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में 2019 के चुनाव में बीजेपी की 29 में से 28 सीटें आई थी. विधानसभा चुनाव में मिली जीत बीजेपी के लिए अब बूस्टर का काम कर रही है. बीजेपी के बड़े नेता 400 पार का दावा कर रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं को लगता है की मध्य प्रदेश में बीजेपी की 29 में से 29 सीटें आ रही है.
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीती थी 163 सीटें
पिछले साल के अखिरी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें मिली थी. लिहाजा कार्यकर्ता जमीन पर उतनी मेहनत नहीं कर रहा हैं. जिसका असर वोटिंग प्रतिशत पर भी दिख रहा है. मध्य प्रदेश में 2019 के मुकाबले इस चुनाव में वोट प्रतिशत काफी कम रहा है.
इस मामले पर बीजेपी नेता रजनीश अग्रवाल का कहना है की बीजेपी के कार्यकर्ता ही असल चुनाव लड़ते हैं. वो लगातार मेहनत कर रहे है. जमीन पर अगर कोई काम करता है तो वो बीजेपी का कार्यकर्ता ही काम करता है. जब नतीजे सामने आएंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
कांग्रेस कार्यकर्ता क्यों हतोत्साहित?
ये तो हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं के अति उत्साह की बात मगर अब आपको बताते है की कांग्रेस का कार्यकर्ता आखिर इतना हतोत्साहित क्यों है? हाल ही में इंदौर से कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम ने न सिर्फ नामांकन वापिस लिया बल्कि वो बीजेपी में भी शामिल हो गए.
2019 में मुरैना सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता और वर्तमान में विधायक रामनिवास रावत अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी कुछ पूर्व विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के दावे के अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक 4 लाख कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
कब बीजेपी में शामिल हो जाएंगे कोई भरोसा नहीं
इन सब कारणों से कांग्रेस का कार्यकर्ता इतना निराश है की वो इस चुनाव में जमीन पर काम ही नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ता को लगता है उसके नेता न जाने कब बीजेपी में शामिल हो जाएं लिहाजा वो बेहद हतोत्साहित नजर आ रहे हैं.
इस मामले पर कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज का कहना है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूत कार्यकर्ता है. वो बीजेपी से डरता नहीं है. जो डरते थे वो बीजेपी में चले गए. चुनाव के नतीजे आने दीजिए हमारे कार्यकर्ता के ताकत का अंदाजा लग जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश के 49 शहरों में आज इस वजह से बंद रहेंगे बैंक, शेयर…- भारत संपर्क| अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क| हैरी पॉटर के जादुई कंबल की तरह है ये गैजेट, पलभर में आंखों से हो जाएंगे ओझल |… – भारत संपर्क| रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क