शख्स माइकल जैक्सन स्टाइल में बनाई पाव भाजी, लोग बोले भाई इसे कोई जल्दी अस्पताल ले जाओ…

0
शख्स माइकल जैक्सन स्टाइल में बनाई पाव भाजी, लोग बोले भाई इसे कोई जल्दी अस्पताल ले जाओ…
शख्स माइकल जैक्सन स्टाइल में बनाई पाव-भाजी, लोग बोले- भाई इसे कोई जल्दी अस्पताल ले जाओ

पाव भाजी वायरल वीडियो Image Credit source: Instagram

आज के समय में लोग खाने को लेकर कई तरह एक्सपेरिमेंट करते हैं और ये सारे एक्सपेरिमेंट ऐसे होते हैं जो हमारे खाने को काफी ज्यादा टेस्टी बनाते हैं, लेकिन आजकल जो हमारे खाने के साथ हो रहा है, उसे देख यकीनन किसी भी फूड लवर को गुस्सा आ जाए क्योंकि अब लोग एक्सपेरिमेंट कर खाने को अच्छा नहीं बनाते हैं बल्कि उल्टी-सीधी हरकत और काम के जरिए ऐसा कुछ करते हैं. जिसे देख किसी को भी घिन्न आ जाए. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी चीज को बेचना आसान नहीं है, इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. तब कहीं जाकर बाजार में सामान बिकता है. लेकिन कई लोग अपने सामान को बेचने के लिए उल्टी सीधी हरकते करना शुरू कर देते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक शेफ अजीब तरीके से डोसा बना रहा है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए कोई भी ग्राहक डर जाएगा.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अजीबोगरीब तरीके से पाव-भाजी बनाता हुआ नजर आ रहा है. उसका स्टाइल और स्वैग एकदम अलग है. शख्स डोसा तो बना रहा है लेकिन डांस करते हुए उसमें चीजों को डाल रहा है और इस दौरान वह बार-बार ‘आऊ’ शब्द बोलता हुआ भी नजर आ रहा है. हालांकि शख्स का पाव कैसा है इस बात की जानकारी तो नहीं है लेकिन अगर इस तरह की हरकत रही तो यकीनन कोई भी ग्राहक उसके पास नहीं आएगा.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodie_incarnate नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपना प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ पक्का इसकी दुकान नहीं चलती होगी इस तरह की हरकत तभी कर रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ कोई इसे बताओ कि ये चीन नहीं इंडिया है और इस तरीके से सामान यहां नहीं बेचा जाता है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ सस्ता माइकल जैक्सन है ये तो’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क| GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क