राफा में इजराइल के ताबड़तोड़ हमले, सीमा पार गाड़े झंडे, बेंजामिन नेतन्याहू बोले जीतकर… – भारत संपर्क

0
राफा में इजराइल के ताबड़तोड़ हमले, सीमा पार गाड़े झंडे, बेंजामिन नेतन्याहू बोले जीतकर… – भारत संपर्क
राफा में इजराइल के ताबड़तोड़ हमले, सीमा पार गाड़े झंडे, बेंजामिन नेतन्याहू बोले- जीतकर ही मानेंगे

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू.

इजरायल ने गाजा पट्टी के राफा शहर में सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इसी बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमने राफा में ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हमास के झंडों को हटाकर इजराइली फ्लैग लगा दिए गए हैं. जबतक हम जीतेंगे नहीं, कार्रवाई जारी रहेगी.

बताते चलें कि राफा पर इजराइल ने उस वक्त हमले तेज किए हैं जब 7 महीने से चल रहे युद्ध के बाद हमास ने संघर्ष विराम के प्रस्ताव को माना था. सोमवार को हमास ने कहा था कि उसको इजराइल के जवाब का इंतजार है. मगर, शांति की जगह इजराइल ने राफा में हमले कर दिए.

‘हमास का मकसद अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ये दिखाना’

संघर्ष विराम को लेकर हमास की हामी पर इजराइल का कहना है कि हमास ने जिस प्रस्ताव पर रजामंदी जताई है, वो नरम प्रस्ताव हैं. यानी कि हमास का मकसद अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ये दिखाना कि उसने संघर्ष विराम प्रस्ताव को मान लिया है. जबकि इजराइल के प्रस्ताव में बंधकों रिहाई, फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ना, गाजा में मानवीय मदद पहुंचाना और अपने सैनिको को सऊथ गाजा और सेंट्रल गाजा से पीछे हटाना शामिल था.

राफा पर अटैक के बीच इजराइल को अमेरिका की चेतावनी

CNN ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मध्यस्थों ने हमास द्वारा स्वीकार किए गए प्रस्ताव के बीच आ रही अड़चनों पर फिर चर्चा शुरू की है. कतर के विदेश मंत्रालय ने एलान किया है कि एक डेलिगेशन को कायरो भेज रहे हैं.

इजराइल की ओर से भी अधिकारी कायरो पहुंच रहे हैं. मगर राफा में अपने हमले जारी रखने के संकेत दिए हैं. बता दें कि इजराइल ने राफा पर अटैक जारी रखने की बात कही है. राफा गाजा की सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है. इन हमलों पर अमेरिका इजराइल को चेतावनी भी दे चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…