चीखता चिल्लाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा… युवकों ने ड्राइवर को दी तालिबा… – भारत संपर्क

0
चीखता चिल्लाता रहा, रहम की भीख मांगता रहा… युवकों ने ड्राइवर को दी तालिबा… – भारत संपर्क

पिटाई का वीडियो वायरल
आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. उनमें कुछ बेहद जरूरी तो कुछ भ्रामक व असंवेदनशील किस्म के होते हैं. ऐसा ही एक असंवेदनशील वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि एक युवक को बेरहमी से मारा जा रहा है. डीजल चोरी करने के शक में युवक की पिटाई की गई. वायरल वीडियो में तीन युवक एक युवक को प्लास्टिक के पाईप से बेरहमी से मार रहे हैं. युवक हाथ जोड़कर उन लोगों से जिंदगी की भीख मांग रहा है, लेकिन तीनों मारपीट करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि जो भी ड्राइवर डीजल चोरी करेगा और शराब पीते हुए दिखाई देगा उसे इसी तरह सजा देंगे. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है वायरल वीडियो की कहानी?
दरअसल, कल देर रात से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक प्लास्टिक के पाइप डंडे से एक युवक को डीजल चोरी के शक में तालिबानी सजा दे रहे हैं. वीडियो में 4 युवक दिखाई दे रहे हैं जो कहते नजर आ रहे हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और डीजल चोरी करने वालों का यही हाल करेंगे.
उप पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वीडियो में जिस युवक की पिटाई की जा रही है, उसका नाम जितेंद्र सिंह राजपूत है जो गोसलपुर का रहने वाला है. जितेंद्र गोसलपुर में वसीम ट्रांसपोर्ट में हाइवा ट्रक चलाने का काम करता है, पीड़ित युवक ने गोसलपुर पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक, कुछ समय पहले उससे एक हाइवा ट्रक पलट गया था, इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की गई और मारपीट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
दो आरोपी गिरफ्तार
उप पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो 11 अप्रैल का है. उन्होनें बताया कि वीडियो को लेकर गोसलपुर के ट्रांसपोर्टर वसीम खान के भाई तौसीफ खान और कामरान को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
वीडियो को लेकर ग्रामीणों में है गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद से ही ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. पीड़ित युवक के साथ जबलपुर सहित पनागर और गोसलपुर क्षेत्र के युवाओं ने पुलिस के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई और पिटाई करने वाले युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य तीसरे की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क