उत्तराखंड में आया सैलाब, बंगाल में छाए घने बादल, UP में बारिश… जानें अन्य… – भारत संपर्क

0
उत्तराखंड में आया सैलाब, बंगाल में छाए घने बादल, UP में बारिश… जानें अन्य… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
देश के कुछ राज्यों में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है. लू और हीटवेव लोगों को दिन में घर से बाहर नहीं निकलने दे रही है तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश ने लोगों को राहत दी है. हालांकि बारिश के बीच उत्तराखंड में बादल फटने से हालात बेकाबू हो गए हैं. जंगलों की आग तो बुझ गई है, लेकिन अल्मोड़ा और बागेश्वर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कई जगह सड़कें बह गई हैं. नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
कमोबेश कुछ इसी तरह की स्थिति पश्चिम बंगाल में भी बनी हुई है. यहां राजधानी कोलकाता सहित अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुई है. आसमान में अभी भी काले घने बादल छाए हुए हैं. देखने में ऐसा लग रहा है, जैसे यहां भी बादल फट सकते हैं.
वहीं बात अगर 10 मई यानि आज के मौसम को लेकर करें तो मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन में हीटवेव ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है. जरूरी काम छोड़कर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि यूपी में 9 से 13 मई के बीच यानि पांच दिन बारिश होने वाली है. यानि आज भी यूपी में बारिश की संभावना है. यूपी के कई इलाकों में बारिश होगी.
इन राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में 9 से 12 मई के बीच बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट है. साथ ही 10 मई यानि आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघायल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होगी. वहीं बात अगर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की करें तो हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में 10 मई को हल्की बारिश होगी. साथ ही आंधी-तूफान भी आ सकता है. इसी तरह का मौसम अगले तीन दिनों तक बना रहेगा. 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे से यहां पर हवाएं चल सकती हैं.
कैसे रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम
दिल्ली में 10 मई यानि आज तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. दिल्ली में इस समय तापमान काफी अधिक है. अगर बारिश होती है तो तापमान में गिरावट होगी. IMD के मुताबिक, 10 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क| Kuhl Inspira Pi Fan Review: BLDC टेक्नोलॉजी कम बिजली के खर्च में देगी चकाचक हवा,… – भारत संपर्क| Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क| MP: 20 लाख का घोटाला किया, पकड़े जाने के डर से कलेक्टर ऑफिस में लगवा दी आग;… – भारत संपर्क