सूरज की रोशनी से चमकते हैं ये शेयर, सालभर में दे दिया 1200%…- भारत संपर्क

0
सूरज की रोशनी से चमकते हैं ये शेयर, सालभर में दे दिया 1200%…- भारत संपर्क
सूरज की रोशनी से चमकते हैं ये शेयर, सालभर में दे दिया 1200% तक का रिटर्न

सूरज की रोशनी से चमकने वाले शेयर

भारत का शेयर बाजार इन दिनों काफी बढ़िया परफॉर्म कर रहा है. हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव तो आता रहता है, लेकिन ओवरऑल बीते 2 साल का रिटर्न बहुत बढ़िया रहा है. ऐसे में कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो सूरज की रोशनी से चमकती हैं और इनके शेयर्स ने बीते एक साल में रिटर्न भी 1200% का दिया है. चलिए समझते हैं इसका पूरा गणित…

दरअसल यहां बात हो रही है सोलर पावर सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की, जिनके शेयर्स कर परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्त रहा है. भारत में जिस तरह से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिल रहा है, आने वाले सालों में इस सेक्टर के और बढ़िया करने की उम्मीद है.

अंबानी-अडानी कर रहे बड़ा निवेश

भारत के दो सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का फोकस इस समय ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर बना हुआ है. दोनों ही उद्योग घराने रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप इस सेक्टर में जमकर निवेश भी कर रहे हैं. गौतम अडानी जहां देश में बड़े-बड़े सोलर पार्क डेवलप कर रहे हैं. वहीं रिलायंस ग्रुप गुजरात के जामनगर में सोलर सेल बनाने वाली फैक्टरी में निवेश कर रहा है.

ये भी पढ़ें

सूरज की रोशनी से चमक रहे ये शेयर

अब अगर हम सोलर सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की लिस्ट देखें, तो इसमें वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीस, डब्ल्यूएए सोलर, जोडिएक एनर्जी और सतुलज जल विद्युत निगम (SJVN) जैसी कंपनियों का नाम आता है. वहीं इस लिस्ट में के.पी. एनर्जी, अडानी पावर, बीएफ यूटिलिटीज, ओरिएंट ग्रीन पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और सीईएससी शामिल हैं.

जानें किस कंपनी ने दिया कितना रिटर्न?

अगर हम इन सोलर कंपनियों की लिस्ट को देखें तो सबसे ज्यादा रिटर्न वारी रिल्यूएबल टेक्नोलॉजीस ने दिया है. इसका शेयर प्राइस बीते एक साल में 1203 प्रतिशत का उछाल मार चुका है. बाकी शेयर की लिस्ट इस प्रकार है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…