स्विस बैंक ही नहीं भारत में मशहूर है स्विट्जरलैंड का सोना…- भारत संपर्क

0
स्विस बैंक ही नहीं भारत में मशहूर है स्विट्जरलैंड का सोना…- भारत संपर्क
स्विस बैंक ही नहीं भारत में मशहूर है स्विट्जरलैंड का सोना भी, यकीन ना हो तो देख लीजिए ये डेटा

गोल्ड इंपोर्ट में दूसरे नंबर पर है भारतImage Credit source: John Harper/Stone/Getty Images

भारत में अगर आप आम जनमानस से पूछने जाएंगे कि क्या उसने स्विस बैंक का नाम सुना है, तो उसका जवाब हां होगा. इसकी वजह देश के राजनीतिक हलकों में अक्सर स्विस बैंक की चर्चा होना है. लेकिन असल जिंदगी में देखने जाएंगे, तब आपको पता लगेगा कि भारत में स्विस बैंक से भी ज्यादा अगर स्विट्जरलैंड की किसी चीज की वैल्यू है, तो वह है स्विस गोल्ड. तभी तो सालभर में हमने वहां से भरपूर मात्रा में गोल्ड का इंपोर्ट किया है.

भारत दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड इंपोर्टर में से एक है. वाणिज्य मंत्रालय ने हाल में 2023-24 के सोना आयात का आंकड़ा जारी किया है और देश के गोल्ड इंपोर्ट में 30 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है.

भारत में इतने डॉलर का हुआ गोल्ड इंपोर्ट

सोने का दाम महंगा होने के बावजूद भारत ने बड़ी मात्रा में गोल्ड का इंपोर्ट किया है. इसकी वजह देश में गोल्ड की मांग मजबूत रहना है. वित्त वर्ष 2023-24 में गोल्ड इंपोर्ट 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर हो गया. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में सोने का आयात 35 अरब डॉलर था.

ये भी पढ़ें

स्विट्जरलैंड से आया सबसे ज्यादा गोल्ड

भारत ने दुनिया के अलग-अलग देशों से सोने का जो भी आयात किया है. उसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी स्विट्जरलैंड से आए सोने की रही है. भारत के टोटल गोल्ड इंपोर्ट में स्विट्जरलैंड की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत रही है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से गोल्ड इंपोर्ट 16 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीका से 10 प्रतिशत रहा है. वहीं देश में अलग-अलग सामान का जो टोटल इंपोर्ट हुआ है उसमें से सोने की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से अधिक रही है. भारत में सोने के इंपोर्ट पर अभी 15 प्रतिशत शुल्क लगता है.

देश की इकोनॉमी पर ऐसे पड़ता है भारी

भले भारत में सोने को सबसे सुरक्षित निवेश का ऑप्शन माना जाता हो. यहां सोने की ज्वैलरी का अनोखा ट्रेंड रहा हो. लेकिन जिस तरह से स्विस बैंक का जिक्र देश की राजनीति में लोगों के लिए भारी पड़ता है. वैसे ही सोने का आयात देश की इकोनॉमी पर भारी पड़ता है. सोने का इंपोर्ट बढ़ने से देश के व्यापार घाटे पर असर पड़ता है, ये और गहरा हो जाता है.

हालांकि 2023-24 में गोल्ड इंपोर्ट बढ़ने के बावजूद देश का व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) घटकर 240.18 अरब डॉलर रह गया, जबकि 2022-23 में यह व्यापार घाटा 265 अरब डॉलर था. दुनिया में सोने का सबसे बड़ा इंपोर्टर चीन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC में अरेस्ट वारंट की मांग पर भड़के जो बाइडेन, कहा… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का…- भारत संपर्क| Khargone: छात्र को मारा, जंगल में दफनाया… शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग … – भारत संपर्क| नेपाली प्रधानमंत्री की कुर्सी रहेगी या जाएगी? क्यों संकट में सरकार | nepal prime… – भारत संपर्क| इंफोसिस फाउंडर ने बताया प्रॉफिट हासिल करने का फॉर्मूला, ये…- भारत संपर्क