रूस में एक और रक्षा अधिकारी गिरफ्तार, पुतिन की नाक के नीचे ये क्या हो रहा? | Another… – भारत संपर्क

0
रूस में एक और रक्षा अधिकारी गिरफ्तार, पुतिन की नाक के नीचे ये क्या हो रहा? | Another… – भारत संपर्क
रूस में एक और रक्षा अधिकारी गिरफ्तार, पुतिन की नाक के नीचे ये क्या हो रहा?

Russia Politics Putin Inauguration

रूस में एक और रक्षा अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया अफसर रूस का मुख्य संचार निदेशालय का प्रमुख वादिम शमारिन है, उस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है. इससे कुछ दिन पहले ही रिश्वत लेने के ही आरोप में रूस के उपरक्षा मंत्री को गिरफ्तार किया गया था.

रूस में रक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार रिश्वत लिए जाने मामला सामने आ रहा है. शमारिन रूस का चौथा वरिष्ठ रूसी रक्षा अधिकारी है, जिस पर कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. इससे पहले उप रक्षा मंत्री समेत अन्य शीर्ष अधिकारियों पर भी रिश्वत लेने के आरोप लगे थे. खास बात ये है कि यह सब रूस के रक्षा विभाग में हो रहा है, जिस पर पुतिन की सीधी नजर रहती है.

हो सकती है 15 साल की जेल

235वें गैरिसन मिलिट्री कोर्ट के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल शमारिन पर बड़ी रिश्वत लेने का संदेह है. रूस के कई मीडिया संस्थानों ने इस बात का हवाला दिया है. माना जा रहा है कि अगर वो दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें 15 साल तक की जेल हो सकती है. 53 वर्षीय जनरल शमारिन ने 2021 में रूस के मुख्य संचार निदेशालय के प्रमुख के रूप में कार्य किया था. वह जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव का डिप्टी भी हैं.

अधिकारी ने बताया कि शमारिन को बुधवार को दो माह के लिए हिरासत में लिया गया था. रिश्वतखोरी के एक मामले में उनके यहां तलाशी ली गई थी. लेफ्टिनेंट जनरल को पूछताछ के लिए रूस की जांच समिति के मुख्य सैन्य जांच कार्यालय में ले जाया गया था.

इन पर लगे चुके हैं रिश्वत के आरोप

रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए शमारिन ऐसा करने वाले पहले रक्षा अधिकारी नहीं है. उनसे पहले इस पद पर तैनात रहे खलील अर्सलानोव पर 2020 में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था. TASS के अनुसार, उस समय अधिकारी पर 6.7 बिलियन रूबल ($74 मिलियन) के गबन का संदेह था. इससे पहले मई में रक्षा मंत्रालय के मुख्य कार्मिक निदेशालय के प्रमुख यूरी कुजनेत्सोव और इवान पोपोव, जिन्होंने कभी यूक्रेन संघर्ष में 58वीं सेना की कमान संभाली थी, के खिलाफ भी इसी तरह के आरोप लगाए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र में दूसरी गिरफ्तारी, अब तक 2 टीचर पकड़े…| MP: महाकाल की नगरी उज्जैन में जमीन खरीदने के क्या हैं नियम? जानें कैसे बन र… – भारत संपर्क| आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे: झपकी आई और डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई बोलेरो, हादस… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…