मेक्सिको में चुनावी रैली का गिरा मंच, 9 लोगों की मौत, दर्जनों घायल | mexico stage… – भारत संपर्क

0
मेक्सिको में चुनावी रैली का गिरा मंच, 9 लोगों की मौत, दर्जनों घायल | mexico stage… – भारत संपर्क
मेक्सिको में चुनावी रैली का गिरा मंच, 9 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

मैक्सिकन चुनावी रैली में ढहा मंच

मेक्सिको में 2 जून को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. राजनीतिक दल जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच बुधवार को मैक्सिकन चुनाव अभियान रैली में एक मंच ढह गया. मंच ढहने की वजह से नौ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. अधिकारियों को मुताबिक तेज़ हवाओं ने बड़े ढांचे को तोड़ दिया, जिससे राजनेता और वहां मौजूद लोग तितर-बितर हो गए.

गवर्नर सैमुअल गार्सिया ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तरी मैक्सिकन राज्य नुएवो लियोन में सिटीजन्स मूवमेंट पार्टी की रैली में कम से कम 63 लोग घायल हो गए. पीड़ितों में आठ वयस्क और एक बच्चा था. उन्हें जल्द अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन लोगों की सर्जरी चल रही थी. मेक्सिको के सामाजिक सुरक्षा संस्थान के निदेशक ने बताया कि कई घायलों का इलाज स्थानीय क्लीनिकों में किया जा रहा है.

कैसे गिरा मंच?

सिटीजन्स मूवमेंट पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज़ मेनेज़ ने कहा कि मॉन्टेरी के औद्योगिक केंद्र के पास एक समृद्ध एनक्लेव, सैन पेड्रो गार्ज़ा गार्सिया शहर में आयोजित कार्यक्रम में हवा के झोंके के कारण मंच गिर गया. दुर्घटना के वीडियो में दिखाया गया है कि संरचना अचानक भीड़ में आगे की ओर गिरती है, जिससे मंच पर राजनेता आ जाते हैं और घबराए हुए लोग छिपने के लिए भागते हैं.

ये भी पढ़ें

पॉलिटिकल कैंपनिंग को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. अल्वारेज़ मेनेज़ उम्मीद जताई है कि अधिकारी इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतते हुए इसकी जांच करेंगे. पार्टी के अनुसार, अल्वारेज़ मेनेज़ के अभियान समन्वयक लौरा बैलेस्टरोस को टूटे हुए पैर के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लोगों को दी गई चेतावनी

गवर्नर गार्सिया ने क्षेत्र में तेज आंधी के बीच निवासियों को घर के अंदर रहने की चेतावनी दी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने आने वाले घंटों में काउंटी के कई हिस्सों में अधिक बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है.

मेक्सिको में 2 जून को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अल्वारेज़ मेनेज़ तीसरे स्थान पर हैं. वह सत्तारूढ़ पार्टी की उम्मीदवार क्लाउडिया शीनबाम और दूसरे स्थान पर रहे ज़ोचिटल गैलवेज़ से बहुत पीछे हैं, जो एक व्यापक विपक्षी गठबंधन का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री ने दिव्यांग नव दंपत्तियों को दिए आशीर्वाद,250 दिव्यांग जोड़े…- भारत संपर्क| रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का दुनिया में जलवा, लंदन में मिला…- भारत संपर्क| कभी ब्लास्ट नहीं होगा आपके घर का AC, अगर जान गए कितने देर बाद एसी को करना होता… – भारत संपर्क| मंदी भी नहीं बिगाड़ सकेगी बाजार का मूड, 12 महीनों में…- भारत संपर्क| उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी… – भारत संपर्क