जानवरों जैसा सुलूक किया जाता है…’पंचायत’ फेम सुनीता राजवार ने खोली इंडस्ट्री… – भारत संपर्क

0
जानवरों जैसा सुलूक किया जाता है…’पंचायत’ फेम सुनीता राजवार ने खोली इंडस्ट्री… – भारत संपर्क
जानवरों जैसा सुलूक किया जाता है...'पंचायत' फेम सुनीता राजवार ने खोली इंडस्ट्री की पोल

सुनीता राजवार ने इंडस्ट्री के बारे में क्या कहा?Image Credit source: सोशल मीडिया

फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि लीड एक्टर्स को सेट पर बेहतर ट्रीटमेंट मिलता है, जबकि बाकी कलाकारों को उस स्तर का सम्मान नहीं मिलता. टीवी इंडस्ट्री भी इसी ट्रैक पर चलती है. ‘पंचायत’ वेब सीरीज में बनराकस की पत्नी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुनीता राजवर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. उनके मुताबिक, कैरेक्टर आर्टिस्ट और छोटे रोल निभाने वाले एक्टर्स के साथ जानवरों जैसा सुलूक किया जाता है. इस वजह से एक समय पर सुनीता ने काम से दो साल का ब्रेक लेने का फैसला किया था.

सुनीता राजवार इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं. उनकी फिल्म ‘संतोष’ वहां अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में दिखाई गई. उस दौरान उन्होंने ब्रूट इंडिया से बात की, जहां उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में अक्सर लोगों को टाइपकास्ट कर दिया जाता है. सुनीता के मुताबिक ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वो कलाकार अपनी रोजी रोटी कमाने आते हैं और वो चूजी नहीं हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें

सुनीता राजवार ने बताई ये बातें

सुनीता के मुताबिक, सेट पर लीड एक्टर्स और सपोर्टिंग एक्टर्स के बीच काफी भेदभाव होता है. लीड स्टार्स को सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं और सपोर्टिंग रोल वालों के लिए कुछ खास इंतजाम नहीं किया जाता है. लीड एक्टर्स के पास अपने अनुसार टाइम चुनने का ऑप्शन रहता है. सुनीता ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि वो इस बात को अच्छे से समझती हैं कि बड़े स्टार्स के पास काम ज्यादा होता है और उन्हें महीने के 30 दिन शूटिंग करनी पड़ती है. कभी-कभी 24×7 भी काम करना पड़ता है. लेकिन, जिस तरह का भेदभाव किया जाता है वो ह्यूमिलेटिंग है.

सुनीता राजवार ने कहा, “अगर आपको पता है कि आप आज इस एक्टर के साथ शूटिंग नहीं कर रहे हैं तो आप उसे बाद में बुलाएं. उसे बुलाने और सेट पर बैठाए रखने का क्या मतलब है?” छोटे पर्दे यानी टीवी के बारे में बात करते हुए सुनीता बोलीं, ”लीड एक्टर्स के कमरे साफ-सुथरे होंगे. फ्रिज, माइक्रोवेव सब कुछ होगा. लेकिन हमारे जैसे एक्टर्स के लिए एक छोटा सा गंदा कमरा होता है, जहां वे 3 से 4 लोगों को बिठाते हैं. न कोई साफ बेडशीट होगा और साफ बाथरूम. मुझे ये सब देखकर बहुत बुरा लगता था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …