नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी से… – भारत संपर्क

0
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी से… – भारत संपर्क
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

धोखाधड़ी के मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई गिरफ्तारImage Credit source: इंस्टाग्राम

मशहूर फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी अचानक से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, धोखाधड़ी के मामले को लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर के बुढ़ाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुढ़ाना के एसएचओ आनंद देव मिश्रा ने बताया, “अयाजुद्दीन सिद्दीकी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था और उसी दिन उन्हें जेल भेज दिया गया था. उनके खिलाफ एक महीने पहले धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था, उसी को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई है.”

शिकायतकर्ता ने अयाजुद्दीन पर ये आरोप लगाया है कि दिसंबर 2023 में उन्होंने जिला मजिस्ट्रेर अदालत के फर्जी आदेश दायर किए थे. एसएचओ ने बताया कि जब मामले की जांच हुई तो आरोप सही पाए गए. एसएचओ ने ये भी बताया कि डीएम के रीडर राजकुमार की शिकायत पर अयाजुद्दीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी और 467 (जालसाजी) के तहत एफआईआर दर्ज हुई है. ये मामला खेती की जमीन के विवाद से जुड़ हुआ है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अयाज का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो, बल्कि इससे पहले साल 2018 में उनपर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था.

धार्मिंक भावानाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

उनपर आरोप था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की है और लोगों की धार्मिंक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. उस समय उन्होंने खुद पर लगे आरोपों की जांच की भी मांग की थी. वहीं अब वो धोखाधड़ी के मामले को लेकर चर्चा में आ गए हैं. देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ होता है.

ये भी पढ़ें

बहरहाल, अयाजुद्दी, नवाजुद्दीन के बड़े भाई हैं. नवाज ने अपनी एक्टिंग से फिल्मी दुनिया में खूब पहचान बनाई है. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वो फिल्म ‘सेक्शन 108’ में नजर आने वाले हैं. इससे पहले साल 2023 में वो ‘सैंधव’ में दिखे थे, जो एक तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. मशहूर एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश उस फिल्म में लीड रोल में थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के कार्ड को लेकर डेजी शाह ने कह दी ये बात… – भारत संपर्क| रेलवे ट्रैक पार कर रहा था CTI, पीछे से आ गई ट्रेन, दोनों पैर कटे | Gwalior … – भारत संपर्क| पिछले हफ्ते कितना कमा गई LIC SBI, नुकसान में रही TCS और…- भारत संपर्क| दसों दिशाओं से दैवी कृपा मिलती है गङ्गा दशहरा पर स्नान और…- भारत संपर्क| जून में इन 6 बैंकों ने महंगा किया लोन, यहां देख लें पूरी…- भारत संपर्क