चलती साइकिल से टायर निकालकर शख्स ने दिखाया अनोखा करतब, लोग बोले ये है असली स्टंट…

0
चलती साइकिल से टायर निकालकर शख्स ने दिखाया अनोखा करतब, लोग बोले ये है असली स्टंट…
चलती साइकिल से टायर निकालकर शख्स ने दिखाया अनोखा करतब, लोग बोले- ये है असली स्टंट मास्टर

साइकिल स्टंट वायरल वीडियो Image Credit source: X

सोशल मीडिया के इस दौर में फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. यहां तो लाइक्स और व्यूज का खेल ऐसा है कि लोग अपनी जान की बाजी तक लगाने को तैयार हो जाते हैं. कई तो ऐसे हैं जो फिल्मों को देखकर रियल लाइफ में स्टंट करने की कोशिश करते हैं और अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. हालांकि कुछ लोग होते हैं जो अपने स्टंट से लोगों को खुश कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.

कुछ लोग ऐसा हैरान स्टंट करते हैं, जिसे देख कर आप अपने दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं. हालांकि इसके लिए काफी तगड़ी प्रैक्टिस चाहिए होती है. तब कहीं जाकर हम लोग ऐसा कुछ कर पाते हैं. जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक शख्स साइकिल पर इतना खतरनाक स्टंट करता है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए फिल्म वाले स्टंटमैन भी एक पल को हैरान रह जाएंगे.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स साइकिल चलाते हुए आता है और फिर कुछ ऐसा करता है, जिससे आगे टायर साइकिल से अलग हो जाता है और वो बावजूद इसके वो अपनी साइकिल को आगे बढ़ाते रहता है और सबकुछ इतने प्लान से होता है कि आगे चलकर वो अपना चक्का फिर पकड़कर चलती साइकिल में जोड़ लेता है और अपने स्टंट को पूरा कर लेता है. वह साइकिल को ऐसे घुमाते हुए दिखता है कि जैसे बच्चों के खिलौने से खेल रहा हो.

यह वीडियो 23 मई को एक्स पेज @gunsnrosesgirl3 से शेयर किया गया था, जिसे अब तक 13 लाख से अधिक व्यूज और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस स्टंट को देखने के हबाद जहां अधिकतर यूजर्स ने दांतों तले उंगलियां दबा ली हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि इसके लिए शख्स ने अच्छी खासी ट्रेनिंग ली होगी. जबकि कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस धांसू स्टंट को बेहद जबरदस्त और परफेक्ट बताया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क| पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…| बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…