‘अपनी धौंस नहीं जमा सकते ट्रंप…’, हेली ने राष्ट्रपति चुनाव में पीछे हटने से किया…

0
‘अपनी धौंस नहीं जमा सकते ट्रंप…’, हेली ने राष्ट्रपति चुनाव में पीछे हटने से किया…
'अपनी धौंस नहीं जमा सकते ट्रंप...', हेली ने राष्ट्रपति चुनाव में पीछे हटने से किया इनकार

भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली. (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के लिए प्रयासरत भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प नामांकन के जरिये धौंस नहीं जमा सकते हैं. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस और उद्यमी से नेता बने भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के बाद रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप के खिलाफ हेली एकमात्र प्रत्याशी बच गई हैं.

इनके अलावा डेसेंटिस और रामास्वामी ने ट्रम्प का समर्थन किया है. न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में ट्रम्प के बाद दूसरे स्थान पर रहीं 52 वर्षीय हेली पर उनके पक्ष में राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का दबाव बढ़ गया है. ट्रंप (77) ने उनसे इस दौड़ से हटने की अपील की है. साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकीं हेली ने कहा कि वह (ट्रम्प) नामांकन के जरिये धौंस नहीं जमा सकते.

ट्रंप ने जीता न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव

दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव को जीत लिया है. उनकी प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली ने उन्हें कड़ी टक्कर दी लेकिन वह हार गईं. हालांकि हेली ने कहा कि वह अभी हार नहीं मानेंगी. बता दें कि प्राइमरी चुनाव में जीत से ट्रंप की राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दावेदारी लगभग पुख्ता हो गयी है.

ये भी पढ़ें

लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई: हेली

वहीं हेली कहा है कि यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. न्यू हैंपशायर के चुनाव में 75 फीसदी वोट गिने गए हैं. ट्रंप को जहां 55 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं निक्की हेली को 43 फीसदी वोट मिले. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि निक्की हेली ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. वह रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप के खिलाफ खड़ी इकलौती उम्मीदवार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2025 का बुरा दौर अभी आने वाला है… भूकंप पर सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी| सूर्यकुमार यादव छोड़ेंगे मुंबई का साथ? तिलक वर्मा भी टिकी नजरें, IPL 2025 क… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ बना देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी…- भारत संपर्क| चाचा- भतीजे ने किया भतीजे की प्रेमिका के साथ गैंगरेप — भारत संपर्क| Online Scam Alert: ऑनलाइन स्कैम हो जाए तो कहां करें शिकायत, क्या है सही तरीका? – भारत संपर्क