लाल सागर में बड़ी सैन्य हलचल, हूती विद्रोहियों पर हमले के लिए तैयार हुए अमेरिका…

0
लाल सागर में बड़ी सैन्य हलचल, हूती विद्रोहियों पर हमले के लिए तैयार हुए अमेरिका…
लाल सागर में बड़ी सैन्य हलचल, हूती विद्रोहियों पर हमले के लिए तैयार हुए अमेरिका-ब्रिटेन

अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ही हूती विद्रोहियों पर हमले की प्लानिंग कर रहे हैं

लाल सागर में भयानक जंग छिड़ने की आशंका तेज हो गई है. एक तरफ से हूती लगातार टास्क फोर्स के जहाजों पर ड्रोन स्ट्राइक कर रहा है. दूसरी तरफ ब्रिटेन और अमेरिका हूती से बदला लेने की तैयारी कर चुके हैं. यमन में हूती ठिकानों पर किसी भी वक्त एयर स्ट्राइक हो सकती है. अगर अमेरिका-ब्रिटेन ऐसा करने में कामयाब हो गए तो ईरान युद्ध में उतर सकता है. जिससे पूरा अरब महायुद्ध की आग में झुलस सकता है.

इतनी बड़ी हिमाकत, इतना बड़ा हमला कि अगर कुछ सेकंड की देर हो जाती तो लाल सागर में बारूदी जलजला आ जाता, टास्क फोर्स की चौकन्नी निगाहों से चूक हो जाती तो ब्रिटिश डेस्ट्रॉयर खाक हो जाता. अदन की खाड़ी से लेकर बॉब अल मैंडेब का इलाका इतना खतरनाक हो चुका है कि वहां से गुजरने वाले हर शिप पर हूती बेस से मिसाइल दागी जा रही हैं.

यही वजह है कि वहां टास्क फोर्स में शामिल युद्धपोत सबसे ज्यादा गश्त लगा रहे हैं, लेकिन निगाहें रखने के बाद भी हूती हमले नहीं रोक रहा. उसने ब्रिटेन के जहाज के अलावा तीन दिन पहले अमेरिका के USS कार्नी पर भी हमला किया था. यानी हूती अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों को निशाना बना रहा है.

ब्रिटेन बोला- उनके युद्धपोत तैयार हैं

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने बताया है कि लाल सागर में तैयारी पूरी है, उनके युद्धपोत हर हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं. हूती के खात्मे का वक्त आ चुका है. हमारी टास्क फोर्स निर्भीकता से मुकाबला करने में सक्षम है. जरूरत पड़ने पर यमन में घुसकर हूती ठिकानों को तहस-नहस भी कर सकते हैं. इसके अलावा पेंटागन की तरफ से हमले करने का ऑर्डर टास्क फोर्स को दे दिया गया है, लेकिन हमले उसी शर्त में किए जा सकते हैं जब हूती की तरफ से हमले हों.

केवल जनवरी में 60 बार हमले की कोशिश

दरअसल ब्रिटेन और अमेरिका को इसलिए फ्रंटफुट पर आना पड़ रहा है क्योंकि हूती ने जनवरी महीने में ही 60 बार हमले की कोशिश की जिसमें से अधिकतर को टास्क फोर्स ने नाकाम कर दिया. क्योंकि टास्क फोर्स में शामिल वॉरशिप से एयरक्राफ्ट हूती ठिकानों के एकदम पास जा पहुंचे थे. टाइफून जेट्स ने हूती के आठ ठिकानों पर बम दागे थे और जेट सुरक्षित भी लौट आए थे.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट |…| 30 लाख का है घर, बाकि के खर्चों के लिए चाहिए 5 लाख और… इस…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में थे तीन हेलिकॉप्टर, क्रैश हुआ सिर्फ एक…घटना पर कई… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क