राम भक्तों के लिए बड़ी सौगात, 1 फरवरी से अयोध्या के लिए ये कंपनी शुरू करेगी नई 8…

0
राम भक्तों के लिए बड़ी सौगात, 1 फरवरी से अयोध्या के लिए ये कंपनी शुरू करेगी नई 8…
राम भक्तों के लिए बड़ी सौगात, 1 फरवरी से अयोध्या के लिए ये कंपनी शुरू करेगी नई 8 उड़ान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने अयोध्या एयरपोर्ट राष्ट्र को समर्पित किया.

अयोध्या में नया राम मंदिर खुल चुका है. वीआईपी लोगों से लेकर रोजाना लाखों आम श्रद्धालु भी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अयोध्या में बढ़ते टूरिस्ट को सहूलियत देने के लिए अब एक और एयरलाइंस अपनी 8 फ्लाइट्स शुरू करने जा रही है. अभी तक सिर्फ इंडिगो और एअर इंडिया ही अयोध्या के लिए अपनी लिमिटेड उड़ान सर्विस दे रही हैं.

जी हां, बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट 1 फरवरी से देश के अलग-अलग स्थानों से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू करेगी. कंपनी ने टोटल आठ उड़ानें शुरू करने का प्लान बनाया है. सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका शुभारंभ करेंगे.

ये शहर जुड़ेंगे सीधे अयोध्या से

एक अधिकारी ने डिटेल में जानकारी देते हुए बताया कि स्पाइसजेट की ये उड़ानें दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु को अयोध्या से सीधे जोड़ देंगी. इन शहरों से आने वाले राम भक्तों को फ्लाइट से आसानी से अयोध्या पहुंचने की सुविधा मिलेगी. ये सभी फ्लाइट्स अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने से एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था, साथ ही इसे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा का स्टेटस भी दे दिया था.

ये भी पढ़ें

जूम की सर्विस कल से होगी शुरू

इसके अलावा एक और रीजनल एयरलाइंस ‘जूम’ ने बुधवार से अपनी दिल्ली-अयोध्या फ्लाइट को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि दिल्ली-अयोध्या रूट पर कंपनी बॉम्बार्डियर सीआरजे 200ईआर विमान से उड़ानें संचालित करेगी. अयोध्या तेजी से देश के सबसे अधिक मांग वाले धार्मिक पर्यटन हॉटस्पॉट में से एक के रूप में उभर रहा है.

सितंबर 2023 में ही एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए ने जेक्सएस एयर सर्विसेज के उड़ान परमिट रीन्यू किया था. इससे पहले कंपनी जूम एयरलाइंस के रूप में काम कर रही थी. फरवरी 2017 में सीआरजे विमान के साथ ऑपरेशन शुरू करने के बाद गुरुग्राम की इस एयरलाइन ने 2020 में अपना कामकाज बंद कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क| महंगी दाल से अक्टूबर तक नहीं मिलेगी राहत, ये है बड़ा कारण |…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश पर किस देश ने क्या कहा? सबसे बड़े इस्लामिक संगठन… – भारत संपर्क| हैदर शेख से बने ‘हरिनारायण’, बाबा महाकाल के किए दर्शन… अब मिल रही जान से … – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे क्या कोई साजिश? इजराइल की भूमिका को लेकर… – भारत संपर्क