महिलाओं की टोली ने मेट्रो में किया डांस, वीडियो देख सब कहने लगे यही देखना रह गया था!…


मेट्रो वायरल वीडियो Image Credit source: Twitter
एक समय था जब हम लोग मेट्रो में इसलिए सफर किया करते क्योंकि ये हमारे समय को बचाता था, लेकिन अब मेट्रो के साथ ऐसा नहीं है. अब इसमें सफर करने वाले लोगों को मुफ्त का ‘मनोरंजन’ खूब मिलता है क्योंकि आए दिन यहां कुछ ना कुछ देखने को मिल ही जाता है. कभी मेट्रो में लड़ाई- झगड़ा होता है, कभी रोमांस, तो कभी लाच- घुंसे चल जाते हैं. इतना ही नहीं इनमे रील बनाने वाला क्राउंड भी होता है. जी हां, वायरल होने के लिए लोग मेट्रो के अंदर क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. हाल के दिनों में भी एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है.
मेट्रो के वीडियोज इंटरनेट पर भी काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं. अभी ये सब चल ही रहा था कि अब महिलाओं ने अपने मनोरंजन के लिए मेट्रो में डांस करना शुरू कर दिया है. वहीं उनकी ग्रुप की कुछ दूसरी महिलाएं नीचे फ्लोर पर बैठकर उन्हें देख रही हैं. इसी दौरान उनके करीब किसी यात्री ने इसे रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है🤓 pic.twitter.com/zW6K4pqwwm
— Professor of memes (@prof_desi) April 19, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ महिलाएं गाना या फिर गीत गाते हुए डांस करती हुई नजर आ रही हैं. पहली नजर में तो ये वीडियो देखकर लगेगा ही नहीं कि ये किसी मेट्रो का वीडियो लेकिन कुछ सेकंड्स बाद आप समझ जाएंगे कि मेट्रो जा रही है और वो सभी मेट्रो में डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @prof_desi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ हमें क्यों नहीं दिखता ये सब? दूसरे ने लिखा – हां अब वो दिन दूर नहीं जब मेट्रो में महफिल भी लगा करेगी.’ जबकि अन्य यूजर्स ने कहा कि पागल हो गए हैं सब, दिल्ली मेट्रो को क्या बना रखा है!