Strange Wedding Trend: शादी से पहले यहां किडनैप होती है दुल्हन, फिरौती मिलने के…

0
Strange Wedding Trend: शादी से पहले यहां किडनैप होती है दुल्हन, फिरौती मिलने के…
Strange Wedding Trend: शादी से पहले यहां किडनैप होती है दुल्हन, फिरौती मिलने के बाद ही होता है लगन

शादी से पहले यहां किडनैप होती है दुल्हनImage Credit source: pexels

Strange Wedding Trend: भारत विविधताओं का देश है, इसी के साथ यहां तरह तरह की शादियां भी होती है. भारत की शादियों में आपको कई ऐसे रीति रिवाज देखने को मिल जाएंगे जिसके बारे में आपने पहले कभी सुना भी नहीं होगा. अधिकतर शादियों में कुछ रस्में तो एक जैसी ही होती है जैसे कि जूता चुराकर इसके बदले शगुन मांगना या फिर जीजा जी को कमरे के अंदर प्रवेश न करने देना, जैसी कई रस्मों के बारे में हम सबने जरूर सुना होगा. क्या आपने किसी ऐसी शादी के बारे में सुना है जिसमें दुल्हे के दोस्त दुल्हन को किडनैप कर लेते हैं और फिरौती मिलने के बाद ही मंडप में लड़की वापस करते हैं. आइए जानते हैं कहां का है ये वेडिंग ट्रेडिशन और क्यों है ये अजीब प्रथा.

शादी में कई तरह की रस्में होती है जिसे हर परिवार बड़े ही मौज मस्ती के साथ पूरा करते हैं. वहीं इस बीच एक अजीबो गरीब परंपरा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है जिसमें शादी से पहले दुल्हन को किडनैप किया जाता है इसके बाद फिरौती मिलने के बाद ही शादी होती है.

किडनैप होती है दुल्हन

दुनिया में एक ऐसा देश भी है जो अपनी अजीब परंपरा के लिए काफी मशहूर है. यहां शादी से पहले दुल्हन को किडनैप किया जाता है. यह इटली के रोम की परंपरा है, इस तरह की शादी में दुल्हे के सारे दोस्त रिश्तेदारों के साथ मिलकर दुल्हन को किडनैप करते हैं. इस परंपरा की मजेदार बात ये है कि कई बार लोगों को लगता है कि दुल्हन सच में किडनैप हो गई है. हांलांकि, ये किडनैपिंग झूठी ही होती है. इसमें दुल्हे के दोस्त और रिश्तेदार अपराधी की तरह मास्क पहनकर और नकली हथियार लेकर आते हैं, जिस वजह से लोग उन्हें असली अपराधी मान लेते हैं.

दुल्हे को देनी पड़ती है फिरौती

अब किडनैपिंग हुई है तो बिना फिरौती के तो बात बनेगी नहीं. दुल्हन को किडनैप करने के बाद दुल्हे से फिरौती मांगी जाती है. इसमें दुल्हे के दोस्त फिरौती में शराब की कई सारी बोतलें मांगते हैं. इसके अलावा फिरौती में दुल्हे के दोस्त दुल्हे से दुल्हन को सबके सामने घुटनों पर बैठकर प्रोपज करने के लिए भी कहते हैं.

हालांकि, ये रिवाज केवल मौज मस्ती के लिए ही बनाई गई है. इसका सबसे ज्यादा लुत्फ युवा ही उठाते हैं. शादी के दौरान इस रिवाज से खूब मौज मस्ती होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: शादी का झांसा देकर महिला का किया शारीरिक…- भारत संपर्क| 85 डॉलर से नीचे कच्चा तेल, क्या आपके शहर में सस्ता हुआ…- भारत संपर्क| यूक्रेन जंग में रूस को बढ़त! पुतिन ने रक्षा मंत्री बदला, बेलौसोव को दी जिम्मेदारी |… – भारत संपर्क| वो एक्ट्रेस, जिसने प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड से की शादी, ‘बॉयफ्रेंड छीनने… – भारत संपर्क| ATM से कैश निकालने वालों को फ्री में मिलता है 10 लाख…- भारत संपर्क