लड़की ने खा ली ‘दुनिया की सबसे खट्टी मिठाई’, हो गई ऐसी हालत, अस्पताल में कराना पड़ा…

0
लड़की ने खा ली ‘दुनिया की सबसे खट्टी मिठाई’, हो गई ऐसी हालत, अस्पताल में कराना पड़ा…
लड़की ने खा ली 'दुनिया की सबसे खट्टी मिठाई', हो गई ऐसी हालत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

‘दुनिया की सबसे खट्टी मिठाई’ खाते ही लड़की की हालत खराब (प्रतीकात्मक तस्वीर: Pixabay)

मिठाइयां और चॉकलेट तो आप खाते ही होंगे. आमतौर पर मिठाइयां तो स्वाद में मीठी ही होती हैं, जबकि चॉकलेट और कुछ कैंडी ऐसी होती हैं, जिनका स्वाद खट्टा-मीठा दोनों ही होता है, पर क्या आप जानते हैं कि ‘दुनिया की सबसे खट्टी मिठाई’ कौन सी है? अगर नहीं जानते तो चलिए आपको बता देते हैं. इस मिठाई को ‘ब्लैक डेथ’ मिठाई के नाम से जाना जाता है. ये मिठाई ऐसी है, जिसे सोच समझकर ही खाना चाहिए, क्योंकि ये इंसान के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. जी हां, ये मिठाई खाने के बाद एक लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया.

इस लड़की का नाम मिया-रोज बॉयर है और वह महज 10 साल की है. उसकी मां ने बताया कि एक दिन वीकेंड पर वह अपनी बहन और चचेरे भाइयों के साथ फिल्में देखने और स्नैक्स खाने के गई थी. इस दौरान उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर किसी को ‘ब्लैक डेथ’ मिठाई खाते और अजीब सा चेहरा बनाते देखा था, जिसके बाद उसके अंदर भी इसे खाने की इच्छा जाग गई थी. फिर क्या, एक दिन उसने ये मिठाई टेस्ट की और उसे वो इतनी खट्टी लगी कि उसने उसे थूक देने की कोशिश की, लेकिन गलती से उसने उसे निगल लिया, जो सीधे उसके गले में जाकर फंस गई. इसके बाद तो उसकी हालत ही खराब हो गई.

सांस लेना भी हो गया था मुश्किल

लैडबाइबल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के होंठ नीले पड़ गए थे. हालांकि लगभग दो मिनट के बाद उसने अपने गले में फंसी मिठाई को बाहर निकाल दी थी, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ गई थी, क्योंकि वह सही से सांस नहीं ले पा रही थी. इसलिए डॉक्टरों ने सांस लेने में मदद करने और आगे होने वाली सूजन को रोकने के लिए उसे ऑक्सीजन, स्टेरॉयड और एंटीबायोटिक्स दिए. हालांकि अभी भी उसकी हालत खराब है. उसकी मां इस बात को लेकर परेशान है कि शायद उसकी बेटी की आवाज ‘दुनिया की सबसे खट्टी मिठाई’ खाने से स्थायी रूप से खराब हो गई है.

ये भी पढ़ें

कितनी खतरनाक है ये मिठाई?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘दुनिया की सबसे खट्टी मिठाई’ के नाम से मशहूर ये ब्लैक डेथ मिठाई नींबू के स्वाद जैसी लगती है और एक चेतावनी के साथ बेची जाती है कि यह अस्थायी रूप से मुंह और पेट में जलन पैदा कर सकती है और आठ साल से कम उम्र के बच्चों को इसे नहीं खाना चाहिए. हालांकि अगर देखा जाए तो यह मिठाई बड़ों को भी नुकसान पहुंचा सकती है, क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा खट्टी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल के खिलाफ अमेरिका में फिर प्रदर्शन, फिलिस्तीन समर्थकों ने बारिश के बीच निकाली… – भारत संपर्क| Sarangarh News: दो बाइक में जबरदस्‍त भिड़ंत…एक की मौत…दो…- भारत संपर्क| ओहियो की राजधानी कोलंबस में सुबह सुबह गोलीबारी, 3 की मौत, 3 घायल | Early morning… – भारत संपर्क| मौत से पहले ‘औरत’ बना! साड़ी, चूड़ी और चुनरी… इस हाल में मिला युवक का शव … – भारत संपर्क| क्या है इनकम टैक्स विभाग का AIS सिस्टम? ऐसे करेगा ITR फाइल…- भारत संपर्क