शख्स ने डरते डरते किया रोंगटे खड़े कर देने वाला स्टंट, VIDEO देख सिहर उठेंगे! | Man…


रूह कंपा देगा ये स्टंट (फोटो: Twitter/@InternetH0F)
सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े तरह-तरह के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देख कर दांतों तले उंगलियां दबा लेने का मन करता है. दरअसल, कुछ लोग बिना डरे, बिना किसी हिचक के खतरनाक-खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रोंगटे खड़े कर देने वाला स्टंट करते नजर आता है. हैरान करने वाली बात ये है कि उसने भी ये स्टंट डरते-डरते ही किया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कैसे गगनचुंबी इमारत के ऊपर रस्सी के सहारे लटका हुआ है और एक दूसरा शख्स उसकी रस्सी को पकड़ कर धीरे-धीरे उसे नीचे की ओर धकेलता जा रहा है, जबकि इस दौरान स्टंट करने वाला शख्स उसे कुछ समझाता नजर आता है. इसी बीच वो शख्स उसकी रस्सी को छोड़ देता है, जिसके बाद वो एक झटके में ही नीचे की ओर गिरता चला जाता है और फिर हवा में झूलने लगता है. ये नजारा ही किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है, स्टंट करना तो दूर की बात है. इस शख्स की हिम्मत की दाद देनी होगी कि उसने इतना खतरनाक करतब करके दिखाया, वरना ऐसा करने में तो लोगों की जान ही निकल जाए.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
Its too late to change your mind pic.twitter.com/rcX0OpfUPx
— internet hall of fame (@InternetH0F) May 8, 2024
इस होश उड़ा देने वाले स्टंट के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @InternetH0F नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 21 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन यानी 17 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
एक यूजर ने लिखा है, ‘मुझे समझ नहीं आता कि कोई स्वेच्छा से ऐसा कैसे कर सकता है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मैं बस सोच रहा था कि क्या वह वापस ऊपर आएगा और उस प्लेटफॉर्म के बॉटम साइड का सामना करेगा’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है कि ‘ऐसा करने का फायदा क्या है’, तो एक ने लिखा है कि ‘अगर कोई मुझे लाखों रुपये भी देगा, तो भी मैं ये स्टंट कभी नहीं करूंगा’.