खराब कोयला बेचने के आरोप का अडानी ग्रुप ने दिया जवाब,…- भारत संपर्क

0
खराब कोयला बेचने के आरोप का अडानी ग्रुप ने दिया जवाब,…- भारत संपर्क
खराब कोयला बेचने के आरोप का अडानी ग्रुप ने दिया जवाब, मार्केट कैप 17.23 लाख करोड़ के पार

अडानी ग्रुप पर लगे हैं आरोप

उद्योगपति गौतम अडानी लंबे समय से विपक्ष के निशाने पर हैं. चुनाव के दौरान अब उन पर नए आरोप लगे हैं कि उन्होंने खराब क्वालिटी के कोयले को अच्छा बताकर उसे महंगे दाम पर बेचकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है. लेकिन लगता है शेयर मार्केट को इससे खास फर्क नहीं पड़ा है. उनके समूह की शेयर बाजार में लिस्ट 10 कंपनियों का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन गुरुवार को जबरदस्त तरीके से बढ़ा है.

एमकैप 17 लाख करोड़ रुपए के पार

शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऑल-टाइम हाई के रिकॉर्ड स्तर को पार दिया. इसका असर अडानी ग्रुप की कंपनियों पर भी देखा गया. अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप गुरुवार शाम को 17,23,518.65 करोड़ रुपए हो गया. ये दिखाता है कि निवेशकों को अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को लेकर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है.

बुधवार को अडानी समूह की सभी लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 16.9 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया था. इस तरह ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में एक ही दिन में 33,000 करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें

अडानी ग्रुप पर कोयला घोटाला के आरोप

विपक्षी दलों का आरोप है कि अडानी ग्रुप ने इंडोनेशिया से सस्ते दाम पर कोयला खरीदा. उसके बाद उसे तमिलनाडु की एक सरकारी बिजली कंपनी को महंगे दाम पर उसकी आपूर्ति की. इस कथित हेराफेरी से मार्केट पर असर नहीं पड़ा और निवेशकों ने समूह पर भरोसा जताया है. हालांकि अडानी ग्रुप ने इस सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

लंदन के एक अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कोयला की कीमत में गड़बड़ी करने की आशंका जताई है. अखबार की रिपोर्ट में ‘आर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी)’ के डॉक्यूमेंट्स का हवाला दिया गया है. इसमें कहा गया है कि कंपनी ने लो-क्वालिटी के कोयले को उच्च मूल्य के ईंधन के रूप में बेचकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: महाकाल की नगरी उज्जैन में जमीन खरीदने के क्या हैं नियम? जानें कैसे बन र… – भारत संपर्क| आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे: झपकी आई और डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई बोलेरो, हादस… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…| SBI Clerk Mains Result 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट | SBI Clerk Mains…