परिवार बसाने से पहले क्यों जरूरी होता है मैटरनिटी…- भारत संपर्क

0
परिवार बसाने से पहले क्यों जरूरी होता है मैटरनिटी…- भारत संपर्क

मैटरनिटी इंश्योरेंस में कंपनियां महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली किसी भी तरह की बीमारी के इलाज के लिए कवर प्रदान करती है. यहां तक की बच्चा मिसकैरेज हो जाता है तो उसके लिए भी कुछ राशि प्रदान करती है. ऐसे ही टोटल 5 कारण है, जिसकी वजह से आज के समय में परिवार बसाने की सोच रही महिलाओं को मैटरनिटी इंश्योरेंस खरीदने के बारे में विचार करना चाहिए.

ये है नियम

इंश्योरेंस कंपनियां महिलाओं की बढ़ती जरूरतों को भी अपना रही हैं, जिसमें शिक्षा, करियर में प्रगति और बच्चे के जन्म में देरी शामिल है. यह बदलाव व्यापक कवरेज के साथ कई मातृत्व योजनाओं की ओर ले जा रहा है. कई प्रमुख बीमाकर्ताओं ने मातृत्व कवरेज के लिए प्रतीक्षा अवधि को 2-3 साल से घटाकर 9-12 महीने कर दिया है, जिससे गर्भावस्था के दौरान वित्तीय सहायता तक तुरंत संभव कराई जा सके. जबकि बीमाकर्ता कई विकल्प प्रदान कर रहे हैं, उपभोक्ताओं को परिवार शुरू करने से पहले मातृत्व कवर खरीदने के मूल्य को भी समझना चाहिए.

माता-पिता बनने के वित्तीय बोझ को कम करें. परिवार शुरू करने का निर्णय निस्संदेह जीवन के सबसे महत्वपूर्ण मील के पत्थर में से एक है, इसके लिए काफी सारे पैसों की जरूरत भी होती है. भारत में यह इसका वेटिंग पीरियड 9 महीने से लेकर 4 साल तक हो सकती है. अगले 2 से 3 वर्षों के भीतर परिवार शुरू करने की योजना बना रहे व्यक्तियों के लिए, यह सलाह दी जाती है कि वे पहले से ही मातृत्व स्वास्थ्य बीमा योजना सुरक्षित कर लें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जरूरत पड़ने पर सभी लाभ पूरी तरह से उपलब्ध हों.

ये भी पढ़ें

मिलता है ये खास फायदा

इसके अतिरिक्त, व्यक्तियों के लिए अनाम जीवनसाथी के साथ पॉलिसी खरीदने का विकल्प भी है, जिसमें विवाह के बाद जीवनसाथी का नाम जोड़ा जा सकता है. इस तरह की पॉलिसी के अंदर जो सबसे अहम चीज ये कवर होती है कि अगर महिला उस दौरान बांझपन का शिकार हो जाती है और इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) या फिर बांझपन का इलाज कराती है तो उसे कंपनी के द्वारा पूरा खर्च भरा जाता है. महिला को अपने जेब से एक भी पैसे नहीं खर्च करने पड़ते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस वजह से तेजी से बढ़ रही AC की सेल, बढ़ती गर्मी नहीं है…- भारत संपर्क| शातिर मोटरसाइकिल चोर पकड़ाया, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री ने दिव्यांग नव दंपत्तियों को दिए आशीर्वाद,250 दिव्यांग जोड़े…- भारत संपर्क| रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का दुनिया में जलवा, लंदन में मिला…- भारत संपर्क| कभी ब्लास्ट नहीं होगा आपके घर का AC, अगर जान गए कितने देर बाद एसी को करना होता… – भारत संपर्क