इस घटना के बाद डिप्रेशन में चले गए थे बाइडेन, आया था आत्महत्या का ख्याल | joe biden… – भारत संपर्क

0
इस घटना के बाद डिप्रेशन में चले गए थे बाइडेन, आया था आत्महत्या का ख्याल | joe biden… – भारत संपर्क
इस घटना के बाद डिप्रेशन में चले गए थे बाइडेन, आया था आत्महत्या का ख्याल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)

अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही उम्मीदवारों के बारे में कई नई बातें निकल कर आती हैं. अमेरिकी राष्ट्रति जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें साझा की हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे वे अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद डिप्रशन में चले गए थे. बाइडेन ने कहा कि वे अपनी पहली पत्नी नीलिया हंटर की मौत के बाद डेलावेयर मेमोरियल ब्रिज से कूद कर जान देने की सोचने लगे थे.

जो बाइडेन ने आत्महत्या करने के विचार के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि मैं पत्नी की मौत के बाद स्कॉच की एक बोतल लेकर बैठता था और सोचता रहता था. उन्होंने कहा कि सुसाइड करने के लिए पागल होना होता है, यदि आप किसी पहाड़ की चोटी पर रहे हैं तो आपको लगता है कि आप फिर कभी वहां नहीं होगा. बाइडेन ने आगे कहा, मैं स्कॉच पीने और नशे में धुत होने जा रहा था और मैंने सोचा था कि डेलावेयर मेमोरियल ब्रिज पर जाऊंगा और कूद जाउंगा.

बच्चों के विचार ने रोका सुसाइड

इंटरव्यू में सुसाइड के बारे में बताते हुए बाइडेन ने आगे कहा कि डेलावेयर मेमोरियल ब्रिज से कूदने की मैं सोच ही रहा था कि मुझे खयाल आया कि मेरे दो बच्चे हैं जिनकी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है. बाइडेन कहते हैं कि बच्चों के विचार ने उन्हें आत्महत्या करने से रोक लिया.

ये भी पढ़ें

इंटरव्यू में बाइडेन ने अपनी पहली पत्नी, नीलिया हंटर के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ रंगीन बाते भी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि नीलिया से संबंध बनाने से पहले उन्होंने कहा था, मुझे लगता है कि मैं तुमसे शादी करने जा रहा हूं.

बाइडेन के ईमेल पर महिला ने भेजी थी तस्वीरें

बाइडेन अपनी जवानी का एक किस्सा बताते हुए कहा कि एक बार कुछ ‘प्यारी महिलाओं’ ने उन्हें ईमेल पर कुछ कामुक तस्वीरें भेजी थी. जिनको देखकर वे काफी हैरान हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री की पहल से जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम, जिले के लिए…- भारत संपर्क