कैंसर से जूझ रहे किंग चार्ल्स सार्वजनिक जीवन में लौटेंगे, डॉक्टरों ने कही बड़ी बात |… – भारत संपर्क

0
कैंसर से जूझ रहे किंग चार्ल्स सार्वजनिक जीवन में लौटेंगे, डॉक्टरों ने कही बड़ी बात |… – भारत संपर्क
कैंसर से जूझ रहे किंग चार्ल्स सार्वजनिक जीवन में लौटेंगे, डॉक्टरों ने कही बड़ी बात

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III.Image Credit source: getty image

कैंसर से पीड़ित होने के बाद पहली बार किंग चार्ल्स अगले हफ्ते सार्वजनिक जीवन में लौटने को तैयार हैं. बकिंघम पैलेस के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में उनकी कैंसर की बीमारी का पता चला था, जिसके बाद से उन्होंने स्वास्थ्य लाभ के लिए सार्वजनिक जीवन से दूरी बना ली थी.

जानकारी के मुताबिक किंग चार्ल्स (75) अगले मंगलवार को अपनी पत्नी क्वीन कैमिला के साथ लंदन के एक कैंसर हॉस्पिटल का दौरा करेंगे. हालांकि स्वास्थ्य जोखिम से बचाने के लिए उनके आगे के सार्वजनिक कार्यक्रमों को प्रबंधित किया जाएगा. बकिंघम पैलेस के अनुसार कैंसर के उपचार के बाद किंग चार्ल्स जल्द ही सार्वजनिक जीवन में एक बार फिर लौट आएंगे.

किंग चार्ल्स करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का दौरा

बकिंघम पैलेस की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि किंग चार्ल्स और क्वीन कैंसर हॉस्पिटल का दौरा करेंगे. यहां वह लोग डॉक्टरों और मरीजों से मिलेंगे. बकिंघम पैलेस के मुताबिक मेडिकल टीम किंग चार्ल्स के स्वास्थ्य में अब तक हुई प्रगति से खुश है.

छह मई को राज्याभिषेक की पहली वर्षगांठ

बता दें कि छह मई को किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक की पहली वर्षगांठ है. पैलेस ने कहा, शाही परिवार पिछले साल दुनियाभर से मिली शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी है. बकिंघम पैलेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि किंग चार्ल्स का उपचार चल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य में सुधार के लिए जहां जरूरी होगा, आगामी सार्वजनिक गतिविधियों को प्रबंधित किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किम जोंग ने उठाया रहस्यमयी कदम, सुपरपावर अमेरिका भी खौफ में! | North Korea Kim Jong… – भारत संपर्क| PBKS vs RCB: प्लेऑफ से पहले बेंगलुरु पंजाब में ‘नॉकआउट’ मैच, धर्मशाला में क… – भारत संपर्क| 31 वीडियो, 10 दिन का टॉर्चर और नंगा नाच…कानपुर में NEET के छात्र से बर्बर… – भारत संपर्क| जबरन जीएसटी कलेक्शन पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र को दिए…- भारत संपर्क| लाउडस्पीकर से चीख पुकार का शोर…इजराइल ने राफा में पार की बर्बरता की सारी सीमाएं |… – भारत संपर्क