गोल्ड की और बढ़ेगी साख, क्या अगली अक्षय तृतीया पर कीमत होगी…- भारत संपर्क

0
गोल्ड की और बढ़ेगी साख, क्या अगली अक्षय तृतीया पर कीमत होगी…- भारत संपर्क
गोल्ड की और बढ़ेगी साख, क्या अगली अक्षय तृतीया पर कीमत होगी एक लाख?

अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्षय तृतीया 2025 तक गोल्ड के दाम एक लाख रुपए तक पहुंच सकते हैं.

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और सर्राफा बाजारों में गोल्ड के दाम 71 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा पर कारोबार कर रहे हैं. अप्रैल के महीने में तो गोल्ड की कीमतें लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई थी. कई शहरों में कीमतें 75 हजार रुपए के करीब और उस लेवल को भी क्रॉस कर गई थी. खैर इस तेजी के पीछे इंटरनेशनल फैक्टर अहम थे. जिसमें मिडिल ईस्ट की टेंशन, फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत और चीन की ओर से धुंआधार खरीदारी शामिल हैं.

अगर बात भारत की करें तो यहां पर सोने की कीमत धनतेरस या अक्षय तृतीया जैसे त्योहार और शादी जैसे विशेष अवसरों में डिमांड की वजह से तय होती है. इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या आपका सोना खरीदने का फैसला ज्योतिष या फिर पौराणिक कथाओं पर बेस्ड होना चाहिए? हर साल अक्षय तृतीया पर भारत में सोने की मांग बढ़ जाती है. इस दिन को सोने के आभूषण खरीदने के लिए शुभ माना जाता है.

जब भारत में कीमती चीजें खरीदने की बात आती है, तो हमारा बिहेवियर और पसंद परंपराओं एवं रीति—रिवाजों के फेर में फंस जाता है. इसलिए जब भी हम कोई नई कीमती सामान या संपत्ति जैसे कार, प्लॉट एवं मकान या गहने खरीदने की योजना बनाते हैं, तो हम शुभ समय और दिन का इंतजार करते हैं.

ये भी पढ़ें

Gold Pixabay Four

ऐसे कई अवसर और त्यौहार के दिन होते हैं जिन्हें कॉस्टली असेट्स खरीदने के लिए काफी शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया उन अवसरों में से एक है जिसका बहुत महत्व है. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि सोने की मौजूदा ऊंची कीमतें कंज्यूमर्स को 10 मई को देशभर में मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण खरीदने से नहीं रोक सकेगी.

आइए जरा विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर अगले साल यानी अक्षय तृतीया 2025 के मौके पर गोल्ड के दाम एक लाख रुपए तक पहुंच जाएंगे. इसका मतलब है कि अगर कोई इस साल 71 या 72 हजार रुपए प्रति दस के हिसाब से गोल्ड खरीदता है तो उसकी वैल्यू में 29 से 28 हजार रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हो सकेगा?

Gold Jwellery Unspalsh

गोल्ड की डिमांड में मामूली असर

इंडेल मनी के सीईओ उमेश मोहनन एफई से बात करते हुए कहते हैं कि घरेलू बाजार में सोने की ऊंची कीमतें त्योहारी सीजन के दौरान सोने की मांग पर मामूली असर डाल सकती हैं. वॉल्यूम में गिरावट हो सकती है लेकिन वैल्यू के हिसाब से कारोबार में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. भारत में, सोने के आभूषण मुख्य रूप से एक निवेश है और हर साल लोग इसमें से कुछ खरीदने की कोशिश करते हैं, भले ही यह खरीदारी कितनी ही छोटी ही क्यों ना हो. इसका प्रमुख कारण ये भी है कि भारतीय गोल्ड में निवेश को बाकी तुलना में ज्यादा महत्व देते हैं. अक्षय तृतीया उन फैक्टर्स में से एक है जो जो डिमांड और और कीमतों को अस्थायी रूप से बढ़ाएगा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना ​​है कि कई अन्य कारण भी हैं जो आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में इजाफा करने में मदद करेंगे.

Gold Price And Akshaya Tritiya (3)

डॉमेस्टिक और ग्लोबल फैक्टर करेंगे मदद

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी हेड हरीश वी ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि लॉन्ग टर्म में विदेशी कीमतों में मजबूती, फिजिकल डिमांड में इजाफा और कमजोर भारतीय रुपये से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कमजोर अमेरिकी डॉलर, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, बढ़ते जिया पॉलिटिकल टेंशन, ग्लोबल इकोनॉमी में कमजोर के संकेत और सेंट्रल बैंकों की ओर लगातार खरीदारी गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट करते ​हुए दिखाई दे सकते हें. घरेलू सोने की कीमतें पिछले पांच साल में दोगुनी हो गई हैं. अगर बात बीते दो दशकों से ज्यादा समय की करें तो गोल्ड के दाम में 10 गुना से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है.

Gold Price And Akshaya Tritiya

पिछली अक्षय तृतीया से सोने में निवेश पर रिटर्न

पिछले साल अक्षय तृतीया (22 अप्रैल) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत (24 कैरेट) 61,300 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. साल 2024 की अक्षय तृतीया से कुछ दिन पहले दिल्ली में गोल्ड के दाम 71,700 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर मौजूद हैं. इसका मतलब है कि एक साल में यानी पिछले साल की अक्षय तृतीया के बाद से गोल्ड के दाम में 17 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल चुका है. अगर बात बीते 6 महीने की करें तो गोल्ड ने 16 फीसदी से ज्यादा की कमाई कराई है. वहीं मौजूदा साल में दिल्ली में गोल्ड की कीमत में 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है.

Gold Price And Akshaya Tritiya (4)

क्या एक लाख रुपए होगी गोल्ड की कीमत?

सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या साल 2025 में अक्षय तृतीया के दौरान गोल्ड के दाम एक लाख रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकते हैं? मौजूदा साल में गोल्ड ने निवेशकों 12 फीसी का रिटर्न दिया है. आने वाले महीनों में गोल्ड को सपोर्ट करने वाले कई फैक्टर्स सामने आ रहे हैं. जिसमें फेड की ओर ब्याज दरों में कटौती है.

जिसके सितंबर महीने में कम होने की संभावना दिखाई दे रही है. दूसरा प्रमुख फैक्टर जोकि ऊपर से ज्यादा दिखाई नहीं दे रहा और ना ही ज्यादा बात हो रही है, लेकिन अंडर करंट काफी बड़ा फैक्टर उभरकर सामने आया है वो है चीन की ओर गोल्ड की ज्यादा से ज्यादा खरीदारी.

साथ ही ग्लोबल इकोनॉमी अभी तक स्टेबल नहीं हो सकी है. जिसकी वजह से निवेशकों का रुझान सेफ हैवन की ओर जा सक​जा है. इसके अलावा दुनिया सबसे बड़े देश अमेरिका में चुनाव भी है. उसका फैक्टर भी काम करता हुआ दिखाई दे सकता है. जानकारों की मानें तो अगर गोल्ड को अगले साल की अक्षय तृतीया तक एक लाख रुपए तक का सफर करना है कि अगले 12 महीनों में निवेशकों को 40 फीसदी का रिटर्न देना होगा.

Gold Price And Akshaya Tritiya (2)

मौजूदा समय में गोल्ड के दाम

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंल पर गोल्ड के दाम बुधवार रात 9 बजकर 55 मिनट पर 71,211 रुपए प्र​ति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत 71,315 रुपए के दिन के हाई पर भी गया था. वहीं दूसरी ओर दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये की हानि के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट |…| 30 लाख का है घर, बाकि के खर्चों के लिए चाहिए 5 लाख और… इस…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में थे तीन हेलिकॉप्टर, क्रैश हुआ सिर्फ एक…घटना पर कई… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क