अमेरिका फिर बना रहा Doomsday प्लेन, परमाणु हमले के दौरान ऐसे सुरक्षित रहेंगे… – भारत संपर्क

0
अमेरिका फिर बना रहा Doomsday प्लेन, परमाणु हमले के दौरान ऐसे सुरक्षित रहेंगे… – भारत संपर्क
अमेरिका फिर बना रहा Doomsday प्लेन, परमाणु हमले के दौरान ऐसे सुरक्षित रहेंगे राष्ट्रपति

अमेरिकी एयरफोर्स ने दिया डूम्सडे प्लेन का ऑर्डर

साल 2030 तक पूरा हो सकता है प्लेन

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि E4B प्लेन साल 2030 की शुरुआती समय में अपनी सर्विस लाइफ के आखिरी में पहुंच जाएगा. जिसकी जगह नए स्पेशल प्लेनों को बनवाने का ऑर्डर दिया जा रहा है. एयरफोर्स ने कहा कि एसएओसी पर काम कोलोराडो, नेवादा और ओहियो में किया जाएगा और इसे साल 2036 तक पूरा होने की उम्मीद है. भविष्य में होने वाले किसी न्यूक्लियर अटैक के समय अमेरिका के राष्ट्रपति इस डूम्सडे प्लेन में सुरक्षित रहेंगे. इस प्लेन में अमेरिकी राष्ट्रपति और एयरफोर्स का कमांड और कंट्रोल सिस्टम होगा. न्यूक्लियर अटैक के समय अमेरिका के राष्ट्रपति इसी प्लेन से अपनी आगे की कार्रवाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें

अमेरिकी एयरफोर्स के पास चार E-4B प्लेन

अमेरिकी एयरफोर्स अभी के समय में चार E-4B प्लेन को ऑपरेट करता है, जिनमें से कम से कम एक हर समय अलर्ट पर रहता है. पिछली साल यानी साल 2023 में एयरफोर्स ने E4B प्लेन की जगह बनने वाले प्लेन की रेस से बोइंग प्लेन को हटा दिया था. हाईली मॉडिफाइड बोइंग 747-200 जंबो जेट के बेड़े के हिस्सों के रख-रखाव में काफी मुश्किल आने लगी है क्योंकि प्लेन के हिस्से पुराने हो गए हैं जिसकी वजह से यह काफी महंगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क| HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…| लापरवाही के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ खेल, एक गलती के कारण हो गई घटना| रोहित शर्मा ने छोड़ा आसान कैच, अगले ही ओवर में टीम से किया गया बाहर- VIDEO – भारत संपर्क| सर्वे सूची में शामिल हितग्राहियों को मिलेगा पीएम आवास: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …