हमास से करो समझौता… बंधकों की इजराइल से अपील, गाजा से सामने आया वीडियो | israel… – भारत संपर्क

0
हमास से करो समझौता… बंधकों की इजराइल से अपील, गाजा से सामने आया वीडियो | israel… – भारत संपर्क
हमास से करो समझौता... बंधकों की इजराइल से अपील, गाजा से सामने आया वीडियो

इजराइल के बंधकों का जारी हुआ वीडियो

इजराइल और हमास के बीच छिड़ी इस जंग के बीच को 6 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, सभी लोगों ने उम्मीद लगाई थी कि रमजान तक ये जंद रुक जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि इजराइल के हमले गाजा में और बढ़ गए. इस जंग के बीच कई देश इस जंग पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में हमास के आर्म्ड विंग ने गाजा में समझौता करने के लिए एक वीडियो जारी किया है जिसमें गाजा में बंधक बनाए गए दो जिंदा लोग हैं और दोनों ही इजराइली अथॉरिटी से सभी बंदियों की रिहाई के लिए समझौता करने की अपील कर रहे हैं.

7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर अटैक किया था, जिसके बाद इजराइली सेना के मुताबिक लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. अभी की बात करें तो गाजा में इजराइल के करीब 129 लोग बंधक के तौर पर हैं. हाल ही में हमास ने दो बंधकों का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो का मुख्य उद्देश्य गाजा में समझौते को लेकर है. बंधकों और लापता लोगों के लिए बनाए गए कैंपेन ग्रुप के फैमिली फोरम ने इन दोनों बंधकों की पहचान की है, इनमें से एक की पहचान कीथ सीगल और दूसरे की पहचान ओमरी मिरान के रूप में की गई है. इससे पहले हमास ने एक और वीडियो जारी किया था, जिसमें बंधक हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन को जीवित दिखाया गया है.अभी जारी किया गया वीडियो पहले वीडियो के तीन दिन के बाद जारी किया गया है.

बंधकों ने रोते हुए की समझौते की अपील

हमास आर्म्ड विंग के जारी किए गए वीडियो में सीगल और मीरान दोनों ही इजराइली अधिकारियों से समझौता करने की बात कह रहे हैं. यह वीडियो इस हफ्ते की शुरुआत में बनाई गई है, जिसमें 47 साल के मीरान ने कहा है कि मैं यहां हमास की कैद में 202 दिनों से रह रहा हूं. यहां की स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, यहां पर कई सारे बम हैं और यहां रहना काफी मुश्किल है. इसके बाद ही दूसरे वीडियो में 64 साल के सीगल रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने वीडियो में बंधक बने रहने की बात की इसके साथ ही अपना रोता हुआ चेहरा छिपाते हुए कहा कि हम सभी यहां बहुत खतरे में हैं, यहां हर जगह पर बम हैं और यहां की स्थिति काफी डरावनी और तनाव भरी है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने परिवार को मैसेज देते हुए कहा कि मैं अपने परिवार को बताना चाहता हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप जानें कि मैं ठीक हूं. मेरे पास पिछले साल की बहुत खूबसूरत यादें हैं, जिसे हम सभी ने एक साथ मनाया था. उन्होंने प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से जल्द ही एक समझौते पर पहुंचने की अपील की.

ये भी पढ़ें

“वो करें जो करना चाहिए, कहीं बहुत देर न हो जाए”

बंधकों और लापता लोगों के लिए इजराइली फोरम में कहा कि सीगल और मिरान का जिंदा होना एक बहुत बड़ा सबूत है. इजराइली सरकार को स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी बंधकों की वापसी के लिए एक समझौते को मंजूरी देने के लिए कुछ भी करना चाहिए. हमास का यह वीडियो तब आया जब हमास ने कहा था कि वह गाजा युद्ध विराम के लिए इजराइल के नए प्रति प्रस्ताव के बारे में पढ़ रहे हैं. जारी किए गए वीडियो में सीगल ने समझौते की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के फुटेज की चर्चा की उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे. हमास के आर्म्ड विंग के एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड ने हिब्रू भाषा में कुछ लाइनें भी पब्लिश की, जिसमें कहा गया कि सेना के बनाए जा रहे दबाव से कोई भी बंधक नहीं छूट पाएगा, आप वो करें जो आपको करना चाहिए, इससे पहले की बहुत देर हो जाए.

वीडियो जारी होने के बाद से तेल अवीव में भारी भीड़ इकट्ठा हुई और रिहाई के लिए समझौते का मांग की. प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू और उनकी सरकार से इस्तीफा देने की बात करते हुए “अब एक समझौता” का नारा भी लगाया. सीगल और मीरान के परिवार भी इस रैली में शामिल थे. 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद से इजराइली अधिकारियों के आंकड़ों के मुताबिक, हमले में 1,170 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजा में एक और बंधक की मौत, हमास ने इजराइल पर लगाया आरोप | Hamas says another Israeli… – भारत संपर्क| Raigarh News: बालिका से छेड़खानी करने वाले युवक गिरफ्तार…पोक्सो…- भारत संपर्क| MP: महाकाल लोक पार्किंग में हादसा, मोबाइल टावर से गिरकर युवक की मौत, 1 महीन… – भारत संपर्क| ईरानी केसर ने बढ़ाई भारत की मुश्किल, खाने पीने से लेकर दवाएं…- भारत संपर्क| KKR vs MI: कोलकाता ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, सबसे पहले मारी एंट्री, मुंबई फि… – भारत संपर्क