बाबा ने धूप से बचने के लिए अपनाया ऐसा जुगाड़, स्कूटी चलाते चलाते किया हीट को बीट |…

0
बाबा ने धूप से बचने के लिए अपनाया ऐसा जुगाड़, स्कूटी चलाते चलाते किया हीट को बीट |…
बाबा ने धूप से बचने के लिए अपनाया ऐसा जुगाड़, स्कूटी चलाते-चलाते किया हीट को बीट

जुगाड़ वायरल वीडियो

हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो समय-समय पर अपने अजीबो-गरीब जुगाड़ से लोगों को हैरान कर देते हैं. यही कारण है कि जब कभी इनसे जुड़ा कोई वीडियो सामने आता है तो लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. जिसमें एक बाबा ने गर्मी से बचने का ऐसा बेहतरीन जुगाड़ निकाली है कि आप भी उनके फैन हो जाएंगे.

ये समय ऐसा है कि गर्मी अपने चरम पर है. गर्मी में घर से बाहर निकलना तो छोड़िए उसके बारे में सोचकर ही हालत खराब हो जाती है. दोपहिया सवार लोगों के लिए गर्मी का उपाय कर पाना मुश्किल लगता है.यही कारण है कि सबसे ज्यादा गर्मी से बचने का जुगाड़ यही लोग लगाते हैं. अब जो वीडियो सामने आया है उसमें भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जहां एक बाबा ने अपनी स्कूटी के ऊपर ऐसा जुगाड़ फिट किया है, जिसमें चाहकर भी उन्हें गर्मी नहीं लग सकती.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने धूप से बचने के लिए गजब का दिमाग लगाया है. दरअसल बाबा गर्मी से बचने के लिए बाइक पर ही एक छोटा-सा टैंटनुमा जुगाड़ बना लिया है. इससे शख्स खुद को धूप से बचा पाने में भी सफल हो पाया है और वो मजे से गर्मी में स्कूटी भी चला पा रहे हैं.

इस वीडियो को एक्स पर @MansaRajasthani नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं कमेंट बॉक्स में लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. साथ ही फनी रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ अच्छा तो बाबा जी ऐसे करेंगे हीट को बीट.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘ बाबा जी का जुगाड़ तो एकदम मस्त है भाई.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वैसे इसको लेकर आपका क्या ख्याल है कमेंट कर जरूर बताइएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क| *धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क