बाबा ने धूप से बचने के लिए अपनाया ऐसा जुगाड़, स्कूटी चलाते चलाते किया हीट को बीट |…


जुगाड़ वायरल वीडियो
हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो समय-समय पर अपने अजीबो-गरीब जुगाड़ से लोगों को हैरान कर देते हैं. यही कारण है कि जब कभी इनसे जुड़ा कोई वीडियो सामने आता है तो लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. जिसमें एक बाबा ने गर्मी से बचने का ऐसा बेहतरीन जुगाड़ निकाली है कि आप भी उनके फैन हो जाएंगे.
ये समय ऐसा है कि गर्मी अपने चरम पर है. गर्मी में घर से बाहर निकलना तो छोड़िए उसके बारे में सोचकर ही हालत खराब हो जाती है. दोपहिया सवार लोगों के लिए गर्मी का उपाय कर पाना मुश्किल लगता है.यही कारण है कि सबसे ज्यादा गर्मी से बचने का जुगाड़ यही लोग लगाते हैं. अब जो वीडियो सामने आया है उसमें भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जहां एक बाबा ने अपनी स्कूटी के ऊपर ऐसा जुगाड़ फिट किया है, जिसमें चाहकर भी उन्हें गर्मी नहीं लग सकती.
यहां देखिए वीडियो
बाबाजी चल दिये , आसमान को चिड़ाने ! pic.twitter.com/LxZTNFfigy
— राजस्थानी ताऊ🆗 (@MansaRajasthani) May 21, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने धूप से बचने के लिए गजब का दिमाग लगाया है. दरअसल बाबा गर्मी से बचने के लिए बाइक पर ही एक छोटा-सा टैंटनुमा जुगाड़ बना लिया है. इससे शख्स खुद को धूप से बचा पाने में भी सफल हो पाया है और वो मजे से गर्मी में स्कूटी भी चला पा रहे हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @MansaRajasthani नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं कमेंट बॉक्स में लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. साथ ही फनी रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ अच्छा तो बाबा जी ऐसे करेंगे हीट को बीट.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘ बाबा जी का जुगाड़ तो एकदम मस्त है भाई.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वैसे इसको लेकर आपका क्या ख्याल है कमेंट कर जरूर बताइएगा.