सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी बन रहा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन क… – भारत संपर्क

0
सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी बन रहा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन क… – भारत संपर्क

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार प्रदेश में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के विकास पर विशेष जोर दे रही है. पिछले दो महीने के कार्यकाल में मोहन यादव सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांस्कृतिक अभ्युदय के संकल्प को मध्यप्रदेश में पूरा करने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रही है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव प्रदेश सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सनातन परंपरा के गौरव को संरक्षित करने और सहेजने की पहल के कई निर्णय ले रहे हैं.
पर्यटन के विकास से प्रदेश में रोजगार के अवसर पहले से अधिक बढ़ेंगे. साथ ही प्रदेश भी धार्मिक और आर्थिक रूप से समृद्ध और खुशहाल होगा. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के थीम आधारित पर्यटक सर्किट के विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना भी शुरू की गई है. इसमें 76 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. इस परियोजना में ग्वालियर और चित्रकूट जैसे पर्यटन स्थल भी शामिल हैं.
पर्यटन विकास के लिए ब्याज मुक्त ऋण देगी सरकार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर भारत में पर्यटन की अपार संभावनाओं का जिक्र करते हैं. देश की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत पर्यटन को समग्रता प्रदान करती है. केन्द्र सरकार की प्राथमिकता देश में पर्यटन के विकास और इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने की है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा था- आध्यात्मिक पर्यटन समेत सभी तरह के पर्यटन में स्थानीय उद्यमियों के लिए व्यापक संभावनाएं नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय को इस अंतरिम बजट में 2,449.62 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. केंद्र सरकार लक्षद्वीप समेत देश के द्वीपीय क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू करेगी. इन विकास परियोजनाओं के शुरू करने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि विशिष्ट पर्यटन स्थलों के विकास के लिए राज्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
अयोध्या की तर्ज पर चित्रकूट का हो रहा विकास
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पर्यटन के विकास पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने चित्रकूट को अयोध्या के तर्ज पर विकसित किए जाने की घोषणा की है. साथ ही चित्रकूट सहित राम वन पथ गमन मार्ग के सभी प्रमुख स्थलों को विकसित करने की दिशा में तेजी से कार्य करने की बात भी कही. इसके लिए पूरी कार्य योजना बनाकर उसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जायेगा.
सांस्कृतिक पर्यटन का केंद्र राम वन पथ गमन मार्ग
प्रदेश सरकार के फैसले से 1450 किलोमीटर की दूरी वाला राम वन पथ गमन मार्ग प्रदेश में सांस्कृतिक पर्यटन के लिहाज से भव्य धार्मिक केंद्र होगा. राम वन पथ गमन मार्ग के विकास से आस-पास के क्षेत्रों का भी विकास होगा और नागरिकों के लिए पर्यटन के साथ ही रोजगार के द्वार भी खुलेंगे. राम वन पथ गमन के लिए तैयार की गई कार्य योजना के अनुसार 1450 किलोमीटर की दूरी में 23 प्रमुख धार्मिक स्थल हैं, जिनमें सतना, पन्ना, कटनी, अमरकंटक, शहडोल, उमरिया आदि जिले भी शामिल हैं,मंदिरों का कायाकल्प से इन जिलों को भी लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने जिला पर्यटन संवर्धन परिषद को सक्रिय कर चित्रकूट में पर्यटन गतिविधियां को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
पर्यटन विकास की दृष्टि से ऐतिहासिक होगा विक्रमोत्सव- 2024
मध्यप्रदेश के प्राचीन आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र एवं राजा विक्रमादित्य की ऐतिहासिक नगरी उज्जैन में आगामी महाशिवरात्रि पर्व से गुड़ी पड़वा पर्व तक विक्रमोत्सव-2024 एवं विशाल व्यापार मेले के आयोजन का निर्णय लिया है. उज्जैन को व्यवसाय, पर्यटन एवं विकास की राह में आगे बढ़ाने के मकसद के साथ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार इस साल गुड़ी पड़वा के अवसर पर उज्जैन में मनाए जाने वाले गौरव दिवस के पूर्व 40 दिनों तक भव्यता के साथ विभिन्न सांस्कृतिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक आयोजन किये जायेंगे.
इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ 1 मार्च 2024 को उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले के शुभारंभ किया जाएगा. इसका समापन 9 अप्रैल 2024 को शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम के साथ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा! पहले से होगा दोगुना पावरफुल – भारत संपर्क