रेपिस्ट है तुम्हारा बेटा…बचाना है तो 80000 कर दो ट्रांसफर; PAK से महिला क… – भारत संपर्क
सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में फोन करके हजारों की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक महिला को पाकिस्तान से इंटरनेट कॉल के माध्यम से 80 हजार रुपए की फिरौती मांगी गई है. महिला से उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कह कर फिरौती की मांग की गई है. चांदमारी इलाके की रहने वाली महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसका बेटा काम के चलते घर के बाहर गया है, जो दो दिनों से नहीं लौटा है. वहीं उसके बेटे के संबंध में उसके पास पाकिस्तान के एक नंबर से इंटरनेट कॉल आया है. इसमें सामने वाले व्यक्ति ने उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कही है. साथ ही बेटे को बचाने के लिए महिला से 80 हजार रुपयों की मांग की गई है.
पुलिस ने बेटे को खोज निकाला
महिला की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके बेटे की तलाश शुरू कर दी. पुलिस की जांच में उसका बेटा देवास में काम करता हुआ मिला. पुलिस ने जब बेटे से पूछताछ की तो उसने इस तरह के कॉल आने के संबंध में कोई भी जानकारी न होना बताया है. इस मामले में पुलिस ने डीप फेक ऑडियो बनाए जाने की बात कही है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
बढ़ गए फेक कॉल आने के मामले
बता दें कि इन दिनों फेक कॉल के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आम आदमी से लेकर वीआईपी तक फेक कॉल का शिकार हो रहे हैं. ये कॉल देश के कई शहरों से तो किए जाते ही हैं. साथ ही कुछ फेक कॉल पाकिस्तान और इंडोनेशिया समेत कई देशों से भी आते हैं. इन कॉलों में बैंक डिटेल मांगने के अलावा कई डिमांड की जाती हैं.