गुजरात: NCB और ATS का बड़ा एक्शन, 90 KG ड्रग्स के साथ पकड़े गए 14 पाकिस्तानी |… – भारत संपर्क

0
गुजरात: NCB और ATS का बड़ा एक्शन, 90 KG ड्रग्स के साथ पकड़े गए 14 पाकिस्तानी |… – भारत संपर्क

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) (Anti-Terrorism Squad) के साथ एक संयुक्त अभियान में, भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास लगभग 90 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है.

सुरक्षा अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से खुफिया इनपुट के आधार पर एजेंसियों द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा था. जिसके बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात एटीएस के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिकों को 90 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा है.

मार्च में भी चलाया था ऑपरेशन

इससे पहले भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में 12 मार्च को जानकारी दी थी कि उन्होंने ड्रग्स के 60 पैकेट ले जा रही एक नाव को जब्त कर लिया था और जहाज पर सवार छह पाकिस्तानी सदस्यों को पकड़ लिया गया था. अधीक्षक सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए बताया था कि भारतीय तटरक्षक बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास अरब सागर में एक संयुक्त अभियान चलाया गया था.

अधिकारी सुनील जोशी ने जानकारी देते हुए कहा था कि, “पोरबंदर तट से लगभग 180 समुद्री मील दूर लगभग 60 पैकेट ड्रग्स ले जा रहे एक जहाज को जब्त कर लिया गया था. जिसके बाद छह पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों वाली नाव को आगे की जांच के लिए ले जाया गया था.

फरवरी में भी पकड़ा गया था ग्रुप

अरब सागर में एजेंसियों द्वारा 26 फरवरी को भी ऑपरेशन चलाया गया था, जिसमें पोरबंदर तट से पांच पाकिस्तानी नागरिकों को चरस सहित 3,300 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय नौसेना और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते के एक संयुक्त अभियान में हिंद महासागर में तट से लगभग 60 समुद्री मील दूर लगभग 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: बारात से लौट रही कार हादसे का शिकार…. कार सवार 4…- भारत संपर्क| अब चीन को भी हो गया है भारत की ताकत का अंदाजा, इस रणनीति के…- भारत संपर्क| कनाडा: निज्जर हत्याकांड में चौथा भारतीय गिरफ्तार, 22 साल के अमरदीप सिंह पर लगे ये… – भारत संपर्क| गांजा और मवेशी तस्करी करने वाला अंतर राज्यीय गिरोह पकडाया,…- भारत संपर्क| PoK में बिजली आटे पर बवाल, पुलिस जनता में संघर्ष, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, की… – भारत संपर्क