Britain angry at france over illegal entry from the english channel rwanda policy… – भारत संपर्क

वोइक्स डु नॉर्ड अखबार में प्रकाशित खबर में बताया गया कि उत्तरी फ्रांस के विमरॉक्स समुद्र तट पर मंगलवार को पांच प्रवासियों के शव बरामद किए गए. अखबार के मुताबिक, घटनास्थल पर बचाव-अभियान जारी है और इसके लिए नौका और हेलीकॉप्टर की सेवा ली जा रही है. इस हादसे में लगभग 100 प्रवासियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. यह घटना ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कुछ अवैध प्रवासियों को रवांडा भेजने के फैसले पर ब्रिटिश संसद द्वारा मुहर लगाए जाने के कुछ ही घंटों बाद सामने आई. मानवाधिकार समूहों ने इस कानून को अमानवीय और क्रूर बताया है. देखें वीडियो…