कैंसर पेशेंट की बदली किस्मत, जीते 109 अरब रुपये, फिर किया ये दिल जीत लेने वाला काम |…

0
कैंसर पेशेंट की बदली किस्मत, जीते 109 अरब रुपये, फिर किया ये दिल जीत लेने वाला काम |…
कैंसर पेशेंट की बदली किस्मत, जीते 109 अरब रुपये, फिर किया ये दिल जीत लेने वाला काम

लॉटरी टिकट खरीदता हुआ शख्स (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

कैंसर से जूझ रहे इस व्यक्ति ने सोचा भी नहीं था कि उसकी किस्मत ऐसे पलटने वाली है. एक झटके में यह शख्स अरबपति बन चुका है. उसके हाथ 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 109 अरब रुपये) का जैकपॉट लगा है. लेकिन जब शख्स से पूछा गया कि वह इतने पैसों का क्या करने वाला है, तो जवाब में उसने जो कुछ भी कहा वह जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. क्योंकि, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जो यह शख्स करने वाला है.

अमेरिका के पोर्टलैंड के रहने वाले 46 वर्षीय चेंग सैफान 8 साल से कैंसर से पीड़ित हैं. हाल ही में उनकी कीमोथेरैपी हुई है. वह जीते हुए पैसों को एक महिला मित्र के साथ शेयर करना चाहते हैं, जिन्होंने टिकट खरीदने में मदद की थी.

ओरेगॉन लॉटरी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेंग ने बताया कि वह और उनकी 37 वर्षीय पत्नी डुआनपेन ने फैसला किया है वे प्राइज मनी को मिल्वौकी की 55 साल की लाइजा चाओ के साथ बराबर-बराबर बांटेंगे. क्योंकि, उन्होंने लाइजा के साथ मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा था. बहुत कम ही लोग होते हैं, जो इस तरह की बातें स्वीकारते हैं. इसके लिए चेंग की खूब तारीफ हो रही है. तीनों टैक्स कटने के बाद 422 मिलियन डॉलर (लगभग 35 अरब रुपये) का एकमुश्त भुगतान ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें

चेंग ने कहा कि टिकट खरीदने के बाद लाइजा ने मजाकिया अंदाज में उनकी एक तस्वीर भेजकर कहा था कि कैसी लगी अरबपति चेंग. और देखिए, आज यह बात सच साबित हो गई है. लॉटरी जीतने की बात सुनते ही चेंग ने सबसे पहले लाइजा को फोन कर कहा कि अब उन्हें और काम करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने जैकपॉट जीता है.

शख्स ने बताया कि वह जीते हुए पैसों से सबसे पहले ओरेगॉन में घर खरीदेगा और लॉटरी खेलना जारी रखेगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस पावरबॉल जैकपॉट को करीब तीन महीने बाद किसी ने जीता है. यह अमेरिका की आठवीं सबसे बड़ी लॉटरी है. वहीं, यह इतिहास का चौथा सबसे बड़ा जैकपॉट है. इससे पहले 2022 में कैलिफोर्निया में एक शख्स ने सबसे बड़ा जैकपॉट यानि 2.04 बिलियन डॉलर (170 अरब रुपये से अधिक) जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क| रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …