कमरे का किराया हो जाएगा आधा, बस होटल बुकिंग की इन बातों का रखें ध्यान | summer…

0
कमरे का किराया हो जाएगा आधा, बस होटल बुकिंग की इन बातों का रखें ध्यान | summer…
कमरे का किराया हो जाएगा आधा, बस होटल बुकिंग की इन बातों का रखें ध्यान

रूम बुकिंगImage Credit source: Freepik

घूमने के शौकीन लोग हर दूसरे महीने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं न कहीं की ट्रिप प्लान करते रहते हैं. उन्हें अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करना अच्छा लगता है. ऐसे में लोगों को होटल की बुकिंग से लेकर वहां घूमने सभी में अच्छा खासा खर्च हो जाता है. लेकिन आपको फिजूल खर्च करने से बचना चाहिए. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं. जिससे आप होटल के खर्च को कम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.

ऑनलाइन ऑफर देखें

अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन उस जगह और वहां मौजूद होटल के बारे में जानकारी हासिल करें और ऑफर पर ध्यान दें. वहां मौजूद सभी होटल की लोकेशन के आसपास ही घूमने की जगह मौजूद होगी, तो इससे आपका टैक्सी के ट्रेवल का किराया बच पाएगा. इसलिए सभी होटल की लोकेशन और ऑफर का खास ख्याल रखें.

पहले बनाएं प्लान

अगर आप परिवार के साथ घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए 2 से 3 महीने पहले प्लान बनाएं. इससे आप जगह के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सही फैसला लें पाएंगे. साथ ही अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों से सलाह लें, जो पहले उस जगह पर घूमने जा चुके हैं. वो आपको अच्छे से घूमने की जगह और होटल के बारे में जानकारी दे पाएंगे.

ग्रुप में जाएं

अगर आप कई सारे लोगों के साथ मिलकर जाएंगे, तो होटल का किराया कम करवाया जा सकता है. इसलिए अपने रिश्तेदार और दोस्तों साथ ही उनके परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान बन सकते हैं. ऐसे में ज्यादा कमरे लेने पर होटल बुकिंग में आपको फायदा मिल सकता है.

भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें

अक्सर गर्मी की छुट्टियां आते ही लोग शिमला और जम्मू-कश्मीर जैसी जगह पहाड़ों में घूमने जाना पसंद करते हैं. लेकिन आप ऐसी जगह जाएं जहां ज्यादा भिड़-भाड़ न हो. मनाली सेथन वेली और उत्तराखंड में कानाताल जैसी जगह जा सकते हैं. क्योंकि सीजन में रेट हाई हो जाते हैं.

रूम बुक करते समय इन बातों का ध्यान रखें

लिफ्ट के पास कमरा न लें

होटल का कमरा बुक कराते समय ध्यान रखें कि लिफ्ट के पास का कमरा बिल्कुल भी बुन न कराएं. क्योंकि लिफ्ट में रात में लोगों और स्टाफा का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में शोर की वजह से आपकी नींद खराब हो सकती हैं.

होटल की लोकेशन

होटल की बुकिंग करते समय होटल की लोकेशन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इसलिए ध्यान दें की होटर सुरक्षित जगह पर हो. एकदम सुनसान जगह पर होटल बुक न करें. साथ ही आपको जिन जगहों पर घूमने जाना है, होटल उन लोकेशन के पास हो. जिससे आपको वहां जाने में समय न लगे.

रूम शेयरिंग की व्यवस्था

अगर आप फैमिली के साथ घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए होटल बुक करते समय ध्यान रखें कि परिवार के एक साथ रहने और एक ही कमरे लोगों के ठहरने की लिमिट कितनी है. ऐसे में लोगों को गिनती के मुताबिक होटल बुक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान का सर्वोच्च नेता और ईरानी राष्ट्रपति में से कौन कितना पावरफुल, किसके पास कितने… – भारत संपर्क| राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे |…| एक्सपोर्टिड मसालों पर सख्त हुई सरकार, जारी की ये गाइडनाइन |…- भारत संपर्क| बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC में अरेस्ट वारंट की मांग पर भड़के जो बाइडेन, कहा… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का…- भारत संपर्क