बीमारियों की तरफ धकेल सकती है कुर्सी, बढ़ता है मौत का खतरा; क्या कहती है स्टडी?…

0
बीमारियों की तरफ धकेल सकती है कुर्सी, बढ़ता है मौत का खतरा; क्या कहती है स्टडी?…
बीमारियों की तरफ धकेल सकती है कुर्सी, बढ़ता है मौत का खतरा; क्या कहती है स्टडी?

लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहने के क्या हैं नुकसान?Image Credit source: freepik

आज के टाइम में एक बड़ी आबादी सिटिंग जॉब करती है और इस वजह से 9 घंटे की शिफ्ट में लगभग आठ घंटे बैठकर काम करना होता है. इस दौरान हम बेहद कम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं इसलिए यह सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है और आप कई बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. इस बारे में लंबे वक्त तक की गई एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि बैठे रहने से न सिर्फ बीमारियों का जोखिम बढ़ता है, बल्कि इससे मरने की आशंका भी ज्यादा हो जाती है.

खराब खानपान के अलावा सुस्त लाइफस्टाइल के कारण आज के वक्त में युवाओं में भी गंभीर बीमारियां जैसे डायबिटीज, कार्डियोवस्कुलर डिजीज के मामले देखने में आ रहे हैं. दिनभर बैठकर काम करना भी कई बीमारियों की बड़ी वजह है. फिलहाल जान लेते हैं क्या कहती है इस बारे में स्टडी और कैसे कर सकते हैं इससे बचाव.

बढ़ती हैं दिल की बीमारियां

Jama Network में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान में स्वास्थ निरीक्षकों की निगरानी में हुए एक अध्ययन में 4,81, 688 प्रतिभागियों को शामिल किया गया. जिसके निष्कर्ष में ये पाया गया कि जो लोग लगातार कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं, उनमें कार्डियो वस्कुलर (हार्ट डिजीज) बीमारियों का खतरा 34 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें

मौत का जोखिम भी बढ़ता है

लिंग, उम्र, बॉडी मास, धूम्रपान आदि के इंडेक्स के आधार पर किए गए अध्ययन के मुताबिक, जो लोग ज्यादातर काम पर बैठे रहते थे उनमें अन्य कारणों से भी मृत्यु का जोखिम 16 प्रतिशत तक ज्यादा था, जबकि जो लोग बारी-बारी से काम पर बैठते हैं या फिर लगातार काम पर नहीं बैठते उनमें यह जोखिम कम पाया गया.

ऐसे करें बचाव

रिसर्च कहती हैं कि अगर मृत्यु के जोखिम को कम करना है तो हर दिन 15 से 30 मिनट की फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ाना जरूरी है. अगर आप सिटिंग जॉब करते हैं तो कोशिश करें कि सुबह में वर्कआउट के अलावा बीच-बीच में उठकर कुछ देर बॉडी मूवमेंट करते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: महिला की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास…एफटीसी…- भारत संपर्क| लंदन में होगा धोनी के भविष्य पर फैसला? RCB के खिलाफ हार से पहले बोले इज्जत … – भारत संपर्क| 5,676 रुपए के बदले इस बैंक को देना पड़ेगा 1 लाख का जुर्माना,…- भारत संपर्क| चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क| सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…