Bigg Boss के नाम पर हुआ धोखा, कास्टिंग काउच का शिकार होने वाली थीं मनीषा रानी? |… – भारत संपर्क


मनीषा रानी का बड़ा खुलासा Image Credit source: सोशल मीडिया
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मनीषा रानी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. भले ही सलमान खान के इस शो की ट्रॉफी मनीषा नहीं जीत पाईं. लेकिन उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया. आज भी लोग उन्हें खूब प्यार करते हैं. और यही वजह है कि उनसे जुड़ी हर खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में मनीषा ने कास्टिंग काउच के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बिग बॉस में शामिल होने के लिए उन्हें कास्टिंग काउच में फंसाने की कोशिश की गई थी.
मनीषा रानी ने बताया कि बिग बॉस में शामिल होना उनका सपना था. और वो पूरी कोशिश कर रही थीं कि उन्हें सलमान खान के इस शो में शामिल होने का मौका मिले. इस दौरान वो एक आदमी से मिलीं, जिसने उन्हें कहा कि वो बिग बॉस की टीम का हिस्सा है. दरअसल मनीषा इस आदमी से उन लोगों के जरिए मिली थीं, जिन्हें वो जानती थीं. इसलिए मनीषा ने उसकी बातों पर विश्वास किया. और उसके साथ अपना नंबर भी शेयर किया. मनीषा ने उस आदमी को अपने कई डांस वीडियो भी शेयर किए. इस कथित बिग बॉस टीम मेंबर ने उन्हें कई सपने दिखाए और शो में भेजने का विश्वास भी दिया.
ये भी पढ़ें
Our Onepiece 🥹💕
MANISHA CONQUERED BBOTT#ManishaRani #ManishaSquad #BiggBossOTT2 #BBOTT2Finale
— Team Manisha Rani (@TeamManishaRani) August 14, 2023
कास्टिंग काउच का शिकार होने वालीं थीं मनीषा
आगे मनीषा बोलीं, “हम जब कुछ दिनों के लिए बिहार गए थे. तो हमें उस आदमी का फोन आया. उसने हमें डांट लगाते हुए बोला, तुमको बिग बॉस नहीं करना, चैनल पर नहीं जाना, घर जाकर बैठी हुई हो तुम, जल्द से जल्द यहां आ जाओ, उसकी बात सुनकर हम तुरंत मुंबई आ गए. वो हमें अलग अलग जगह पर बुलाता था. एक बार रात को 3 बजे कॉल करके उसने मुझे अपने घर बुलाया. और मैंने तुरंत उसके घर जाने से इनकार कर दिया. मेरी न सुनकर वो फोन पर बहुत गंदी तरह से बात करने लगा. और उसकी बातें सुनकर मैंने उसे तुरंत ब्लॉक कर दिया.”