जिम्मी शेरगिल उल्लू तो लारा दत्ता मुर्गा, जानें कैसे ‘रणनीति’ के डायरेक्टर ने… – भारत संपर्क

0
जिम्मी शेरगिल उल्लू तो लारा दत्ता मुर्गा, जानें कैसे ‘रणनीति’ के डायरेक्टर ने… – भारत संपर्क
जिम्मी शेरगिल उल्लू तो लारा दत्ता मुर्गा, जानें कैसे 'रणनीति' के डायरेक्टर ने बनाए अपने किरदार

‘रणनीति’ में नजर आएंगे जिम्मी शेरगिल और लारा दत्ता Image Credit source: सोशल मीडिया

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज ‘रणनीति’ पुलवामा और बालाकोट में हुई ऐसी कई घटनाओं का खुलासा करेगी, जिनके बारे में हम ज्यादा नहीं जानते. संतोष सिंह इस वेब सीरीज के निर्देशक हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में संतोष सिंह ने बताया कि उनकी सीरीज के हर किरदार को उन्होंने एक जानवर की क्वालिटीज़ को मद्देनजर रखते हुए बनाया है. फिर उनके अंदाज और सोच से लेकर उनके कपड़ों का रंग भी इस किरदार के ‘स्पिरिट एनिमल’ को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यानी अगर जिमी शेरगिल की बात करें तो उनके किरदार का स्पिरिट एनिमल उल्लू है.

संतोष सिंह ने कहा, “हमारी कॉस्ट्यूम डिजाइनर फाबिया के साथ बैठकर हमने हर किरदार का ‘स्पिरिट एनिमल’ ढूंढा. और उस हिसाब से हमने उनकी क्वालिटीज़, उनका रवैया और उनके कपड़े तय किए. जिम्मी सर का किरदार उल्लू से प्रेरित है. जो अकेले रहना पसंद करता है, ज्यादा लोगों से बात नहीं करता. उसे अपने पास ज्यादा भीड़ भी पसंद नहीं है. उल्लू रात भर सोते भी नहीं हैं. लेकिन वो बहुत तेज होते हैं, बुद्धिमान होते हैं. और फिर जिम्मी सर को टक्कर देने वाले आशुतोष राणा के लिए हमने शेर चुना.”

ये भी पढ़ें

मुर्गे से प्रेरित है लारा का किरदार

आगे संतोष सिंह बोले, “शेर मतलब एक बड़ी पर्सनालिटी, जो खुद जंगल का राजा है. सबसे ज्यादा ताकतवर. एक की ताकत और दूसरे का दिमाग, इस सीरीज में आपको उल्लू और शेर के बीच की लड़ाई देखने को मिलेगी. लारा दत्ता का किरदार मुर्गे से प्रेरित है, तो आशीष विद्यार्थी का किरदार भेड़िये से प्रेरित है. इस तरह से हमने हर किरदार को बनाने के लिए बड़ी मेहनत की है. और मुझे उम्मीद है कि जब ऑडियंस ये सीरीज देखेगी तब वो भी इन किरदारों से कनेक्ट कर पाएगी. हालांकि सब किरदार एक दूसरे से बहुत ज्यादा अलग है.” इस दौरान ‘रणनीति’ डायरेक्टर ने ये भी कहा कि भले ही ‘पुलवामा और बालाकोट’ पर कई फिल्में बनाई गई हों. लेकिन उन्होंने तय किया था कि उनकी टीम इस कहानी की वो बातें ऑडियंस को बताएगी, जो अब तक किसी ने नहीं बताई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्विस बैंक ही नहीं भारत में मशहूर है स्विट्जरलैंड का सोना…- भारत संपर्क| Raigarh News: गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए पुलिस ने लगाया…- भारत संपर्क| रिश्ते में महसूस होने लगी है बोरियत? दोबारा प्यार का तड़का लगाने के लिए अपनाएं…| अपने दुकान में बीड़ी सिगरेट पीने से किया मना तो बदमाश युवक…- भारत संपर्क| Video: विराट कोहली का ये शॉट देखकर ‘कांप गया’ पाकिस्तान, सामने आया दिग्गज ख… – भारत संपर्क