जुगाड़ से बच्चे ने रसम से हटाई सब्जी, सिर्फ झोल के साथ उठाया चावल का लुत्फ | viral…
बच्चों को खुश करना हर किसी के बस की बात नहीं है. जब बात आती है उन्हें कुछ हेल्दी और पौष्टिक खिलाने की तो हालात और ज्यादा मुश्किल होते नजर आते हैं क्योंकि हेल्दी चीजों को देखते ही बच्चे मुंह ऐसे बना लेते हैं. जैसे उन्हें ना जान के क्या खिलाया जा रहा हो. इसको ना खाने का आए दिन वो कोई ना कोई बहाना बनाते रहते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों भी लोगों के बीच चर्चा में है.
ये बात तो हम सभी जानते हैं कि जुगाड़ के मामले हम इंडियंस जुगाड़ के मामले में बचपन से ही माहिर होते हैं और ये टेक्नोलॉजी ऐसी है, जिसे हम अपने आप ही सीख लेते हैं. अब वायरल हो रहे इस बच्चे के वीडियो को ही देख लीजिए. जहां एक लड़का सफेद चावल की प्लेट पर रसम छानते हुए नजर आ रहा है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो उसे रसम में तड़का और टमाटर पसंद नहीं है.
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपने हाथ में चाय छन्नी को लेकर रसम को बड़े ही आराम से छानता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि बच्चा इस काम को बड़े चुपके-चुपके कर रहा है, जिससे किसी को भी उसके काम पर शक ना हो! उसे जितनी रसम की झोल चाहिए होती है वो उतनी ले लेता है और उसे मजे से खा लेता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sowseelya_pedamallu नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं करोड़ों लोगों ने इस वीडियो को देखा है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘ अगर मम्मी ने ऐसा करते हुए देख लिया तो बिना मारे नहीं छोड़ेगी भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरीके का इस्तेमाल मैं भी करूंगा.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.